ग्राफिक एरा के विशेषज्ञों ने पिथौरागढ़ में छात्र छात्राओं को दी विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी, बताए भविष्य संवारने के गुर

पिथौरागढ़ में आयोजित इस कार्यक्रम में पहाड़ के छात्र-छात्राओं को ग्राफिक एरा हिल युनिवर्सिटी की ओर से दी जाने वाली स्कॉलरशिप के संबंध में भी बताया। बताया गया कि हिल विश्वविद्यालय में उत्तराखंड के छात्र छात्राओं को विभिन्न मामलों में छूट दी जा रही है। साथ ही विवि में चलाए जा रहे पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का पालन किया गया। इस आयोजन में ग्राफिक एरा के शानदार प्लेसमेण्ट रिकार्डस के बारे में जानकारी दी गई। इस आयोजन में साहिब सबलोक ने छात्र-छात्राओं के लिए प्रस्तुति दी।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।