31 मार्च को खुलेंगे नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के दरवाजे, जानिए इसकी खासियत, देखें शानदार तस्वीरें
दर्शकों के लिए 31 मार्च को ‘द ग्रैंड थिएटर’ के दरवाजे खोल दिए जाएंगे। इसमें दो हजार दर्शक बैठ सकेंगे। यह द ग्रैंड थिएटर 16 हजार वर्गफुट में फैला आर्ट हाउस होगा। सपनों के शहर मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ (एनएमएसीसी) के उद्घाटन के मौके पर यहां तीन दिन का कार्यक्रम भी रखा गया है। इसमें राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई जाने माने कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे। ये कल्चरल सेंटर ईशा अंबानी की ओर से अपनी मां नीता मुकेश अंबानी को समर्पित किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसमें दो हजार सीटों वाला ग्रेंड थिएटर है। द क्यूब जैसे शानदार थिएटर बनाए गए हैं। इन सभी में एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की प्रदर्शनी के लिए 16 हजार वर्गफुट में फैला एक चार मंजिला आर्ट हाउस भी बनाया गया है। इसमें 8700 स्वारोवस्की क्रिस्टल के साथ ही एक शानदार कमाल थीम वाला झूमर भी है। यहां बच्चों के लिए बहुत सी एक्टिविटी, वर्कशाप, थिएटर्स और प्रदर्शनी भी हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ईशा अंबानी के मुताबिक, पिछले 50 वर्षों से नीता अंबानी रोज नृत्य की साधना कर रही हैं। एक बिजनेस वूमेन, स्पोर्टस लवर, लीडर और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन से पहले उनकी मम्मी एक भरतनाट्यम डांसर हैं। ऐसे में ये केंद्र सिर्फ एक स्पेस नहीं है। ये कला संस्कृति और भारत के लिए उनकी मां के जुनून का परिणाम है। नीता अंबानी को कला संस्कृति से बहुत ही लगाव है। ऐसे में ये सांस्कृतिक कला केंद्र नीता के लिए खास है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।