Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 17, 2024

अभी तक जिस दिल्ली मॉडल का कर रहे थे प्रचार, अब जाकर आज किया दीदार, फटी रह गई कर्नल की आंखें

दिल्ली के जिस मॉडल का उत्तराखंड में आप नेता कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल पूरे प्रदेश भर में प्रचार कर रहे थे, उन्हें अब जाकर उस मॉडल के दीदार किए। कर्नल के मुताबिक दिल्ली में व्यवस्थाएं देखकर वह आश्चर्य में पड़ गए।

दिल्ली के जिस मॉडल का उत्तराखंड में आप नेता कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल पूरे प्रदेश भर में प्रचार कर रहे थे, उन्हें अब जाकर उस मॉडल के दीदार किए। कर्नल के मुताबिक दिल्ली में व्यवस्थाएं देखकर वह आश्चर्य में पड़ गए। साथ ही ऐसी व्यवस्थाओं की उत्तराखंड में भी जरूरत महसूस कर रहे हैं।
आज आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल दिल्ली मॉडल देखने दिल्ली पहुंचे। कुछ दिनों पहले कर्नल कोठियाल ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं को दिल्ली आकर दिल्ली मॉडल के तहत यहां की स्कूल और अस्पतालों को देखने के लिए निमंत्रित किया था। दोनों ही दलों ने इस निमंत्रण को स्वीकार नहीं किया। हालांकि यदि कर्नल कोठियाल ने दिल्ली मॉडल पहले नहीं देखा, तो उनके लिए ये देखना भी जरूरी था। क्योंकि बगैर देखे वह दिल्ली मॉडल का उदाहरण देकर अब तक जनता से वोट मांग रहे थे। कर्नल कोठियाल ने आज दिल्ली पहुंच कर दिल्ली के स्कूल और एक अस्पताल का निरीक्षण किया और उनकी विशेषता मीडिया के माध्यम से उत्तराखंड की जनता को बताई ।
स्कूलों और अस्पतालों के निरीक्षण करने के बाद कर्नल अजय कोठियाल मीडिया से मुखातिब हुए और मीडिया के सवालों का जवाब दिया। अजय कोठियाल ने कहा कि आज उन्होंने दिल्ली में सरकारी स्कूल का निरीक्षण किया गया सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया। दिल्ली सरकार की ओर से बताए गए मॉडल को जानने का काम किया गया। कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के पास कोई भी अपना संसाधन मौजूद नहीं है, लेकिन सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति और जनता से लिये वायदों पर खरा उतरने का काम किया गया है। उत्तराखंड में भी इसी तरीके की सरकार की जरूरत है। इसी मॉडल की जरूरत है, ताकि जनता को उनका लाभ मिल सके। कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का जितना एरिया है, उतना ही एरिया उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दून अस्पताल का भी है। दून में व्यवस्थाएं लचर व्यवस्थाएं हैं, जिसके चलते जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने निरीक्षण की सिलसिलेवार जानकारी दी।

राजकीय सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय पहुंचे कोठियाल ने किया निरीक्षण
आज सबसे पहले कर्नल अजय कोठियाल दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर स्थित राजकीय सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले प्रिंसिपल कक्ष का निरीक्षण किया और वहां पर किस प्रकार से स्कूल को मॉनिटर किया जाता है उन सब चीजों को जानने का काम किया। इसके बाद शिक्षकों के साथ अनुभवों को साझा किया। इस दौरान शिक्षकों ने बताया कि कोविड-19 के बाद से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छात्रों को दो शिफ्ट में बुलाने का काम किया जा रहा है। इस दौरान शिक्षकों को भी दो शिफ्ट में बुलाया जा रहा है और दोनों ही शिफ्ट में प्रिंसिपल अलग-अलग हैं। इससे स्कूल की व्यवस्था को सुव्यवस्थित कर सके ।
एक्टिविटी रूम में ली जानकारी
कर्नल अजय कोठियाल ने स्कूल में एक्टिविटी रूम का निरीक्षण किया और वहां पर किस प्रकार से छात्रों को एक्टिविटी सिखाई जाती है उसको समझने की कोशिश की। देखा कि स्कूल के एक्टिविटी रूम में जहां एक तरफ अच्छे स्कूल बेंच हैं तो वहीं दीवारों पर छात्रों के द्वारा बनाई गई बेहतरीन पेंटिंग भी हैं। हर टेबल के ऊपर बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां तरीके से रखी गई थी।
छठी क्लास में बच्चों और अध्यापकों से ली जानकारी
कर्नल कोठियाल छठी क्लास में पहुंचे। क्लास रूम में एक बेंच पर एक ही छात्रा बैठी हुई थी और उस बेंच पर एक हैंड सैनिटाइजर भी रखा हुआ था। क्लास रूम में सभी बच्चों ने मास्क पहना हुआ था और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी सीट पर बैठे हुए थे। हालांकि आप नेता की स्कूल की जो फोटो जारी की गई, उसमें उन्होंने खुद मास्क नहीं लगाया हुआ है।
हैप्पीनेस के पाठ पर बोले-आश्चर्य हो रहा है
जब कर्नल अजय कोठियाल ने देखा दिल्ली के स्कूलों में क्लास 6 से हैप्पीनेस का पाठ पढ़ाया जा रहा तो उनको बड़ा आश्चर्य हुआ। जो उत्तराखंड में कभी किसी स्कूल में देखने और सुनने को नहीं मिला था। कर्नल अजय कोठियाल ने छात्रों को बताया कि जब वह स्कूल टाइम में पढ़ा करते थे तब कोई भी सब्जेक्ट हैप्पीनेस का नहीं होता था और ना ही कोई ऐसी एक्टिविटी हैप्पीनेस को लेकर स्कूलों में की जाती थी।
दिल्ली स्कूलों में स्पोर्ट्स की छात्रों से ली जानकारी
इसके बाद कर्नल अजय कोठियाल ने स्कूली छात्राओं से पढ़ाई के साथ साथ, स्कूल में स्पोर्ट्स एक्टिविटी को लेकर जानकारी ली। उन्होंने छात्रों से स्पोर्ट्स के बारे में पूछा। इसपर स्कूली छात्राओं ने बताया जो भी गेम्स का पीरियड होता है। उस दौरान प्ले ग्राउंड में जाकर गेम खेले जाते हैं। गेम्स में भी जो छात्रों की रूचि के अनुसार टीचर्स के द्वारा गेम्स खिलाने का काम किया जाता है।
कंप्यूटर लैब का भी किया निरीक्षण
इसके बाद कर्नल अजय कोठियाल कंप्यूटर लैब में गए जहां पर उन्होंने कंप्यूटर लैब का निरीक्षण किया और वहां पर ड्यूटी कर रहे शिक्षक से पूछा कि किस प्रकार से कंप्यूटर को लेकर उनके द्वारा छात्रों को पढ़ाने का काम किया जाता है। शिक्षक ने बताया कि जो भी अच्छे आईडिया छात्रों द्वारा दिया जाता है, उस आइडिया पर काम किया जाता है। छात्रों को भी उन सभी कार्यों में जोड़ा जाता। इसके अलावा कंप्यूटर में छात्रों को डाटा स्टोरेज से लेकर काम करने तक के कई तरीके बताए जाते हैं। यही तरीके अगर बाल्य जीवन में छात्रों को दिए जाते हैं तो फिर आगे चलकर छात्रों को किसी प्रकार की दिक्कत संचार तकनीकी के क्षेत्र में नही उठानी पड़ेगी।

यहां के तरीके किसी आश्चर्य से कम नहीं
कंप्यूटर क्लास के बाद कर्नल अजय कोठियाल स्मार्ट क्लास में गए में कहां पर छात्रों को बिजनेस बूस्टर का पाठ पढ़ाया जा रहा था। ये पाठ ऑडियो वीडियो क्लास के माध्यम से पढ़ाया जा रहा था। इसमे दिल्ली सरकार के एक्सपर्टो के माध्यम से छात्रों को बिजनेस ग्रोथ करने के टिप्स बताए जा रहे थे। यही तरीके छात्रों को बिजनेस करने के नए आइडियाज और अपने बिजनेस में दूसरे लोगों को सब लिखकर उनकी आशिकी सुधारने में मददगार साबित हो सकते हैं। अजय कोठियाल ने इस दौरान क्लास में छात्राओं के द्वारा बनाए गए चॉकलेट बॉक्स से को भी खरीदा और उनकी हौसला अफजाई भी की। क्लास में छात्राओं ने क्राफ्ट से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी बनाये थे। जो वहां मौजूद मीडिया कर्मियों के लिए किसी आश्चर्य से कम नही थे ।
प्रार्थना स्थल और स्विमिंग पूल पहुंचे, देखकर बोले-शानदार, बेमिसाल
कर्नल अजय कोठियाल ने क्लास के बाद प्रार्थना स्थल को देखा और जाना कि कैसे में कोरोना काल मे सोशल डिस्टेंसिंग में भी 2 हजार छात्र एक साथ प्रार्थना कर सकते है। प्रार्थना स्थल के किनारों पर बनी दीवारों में देश के वीर सेनानी जिन्हें परमवीर चक्र से नवाजा गया है, उनकी तस्वीरें लगाई गई थी। ताकि छात्र छात्राओं में शुरू से ही देशभक्ति की भावना प्रेरित हो सकें। इसके साथ कर्नल अजय कोठियाल ने स्कूल में बने स्मार्ट स्विमिंग पुल का निरीक्षण भी किया। वहां मौजूद शिक्षको से जाना कि यहां पर स्कूली छात्र कैसे इसका उपयोग करते हैं। इस दौरान कर्नल अजय कोठियाल नए स्विमिंग पूल देखने के बाद एनसीसी कैडेट्स के ग्रुप फ़ोटो भी खिंचवाई। उन्होंने रोबोटिक रूम का निरीक्षण किया जहां पर छात्रों को रोबोटिक्स की जानकारी और ड्रोन के बारे में बताने का काम किया जाता है।
उत्तराखंड प्रवासियों ने की कर्नल कोठियाल से मुलाकात
इसके बाद प्रवासी उत्तराखंडियों ने कर्नल अजय कोठियाल का गर्मजोशी से स्वागत किया और दिल्ली के स्कूलों को लेकर दिल्ली सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इसी तरह का मॉडल उत्तराखंड में भी होना चाहिए। ताकि वहां पर रह रहे उनके सगे संबंधियों को भी बेहतर शिक्षा मिल सके। प्रवासी उत्तराखंडियों ने बताया कि दिल्ली सरकार किस प्रकार से उनके हित के लिए काम कर रही है। इसमें उनके बिजली के बिल जीरो आ रहे हैं।

राजीव गांधी सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल पहुंचे कर्नल
प्रवासी उत्तराखंड से मिलने के बाद कर्नल अजय कोठियाल राजीव गांधी सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल पहुंचे और वहां पर सरकारी अस्पतालों में दी जा रही सेवाओं का निरीक्षण किया। कर्नल अजय कोठियाल के अस्पताल पहुंचने पर हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने उनका स्वागत किया अपने रूम में ले जाने के बाद उन्हें पूरे अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
हॉस्पिटल में पहुंचने के बाद वहां की व्यवस्थाएं देखने के बाद कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि यहां पर जो मरीज आता है वह तो पॉजिटिव फील करता ही है। साथ ही उसके परिजन भी संतुष्ट नजर आते हैं। अजय कोठियाल ने कहा कि ऐसी ही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जरूरत आज उत्तराखंड राज्य को है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में भी सरकार के द्वारा हेल्थ स्कीम जनता को प्रोवाइड कराई जाती है। वही काम दिल्ली सरकार के द्वारा किया जा रहा है।

अस्पताल में मरीजों का हाल जाना
अस्पताल में कर्नल अजय कोठियाल ने सीसी यूनिट का निरीक्षण किया और वहां पर भरती मरीजों से वहां मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। सीसीयू यूनिट में जाने से पहले कर्नल अजय कोठियाल ने अपने आपको सैनिटाइजेशन किया और मास्क पहनकर सीसी यूनिट का निरीक्षण किया। सीसीयू यूनिट में कर्नल अजय कोठियाल ने देखा कि हाई तकनीकी का प्रयोग करते है हर पैसेन्ट की निगरानी कैमरे से की जा रही है। कर्नल अजय कोठियाल कैमरे के माध्यम से लाइव हार्ट सर्जरी देखी और इस दौरान डॉक्टर्स ने बताया कि कैसे सर्जरी में स्टंड लगाए जाते है। इसके बाद सदन अजय कोठियाल में अस्पताल में 30 मरीजों का हाल जाना और उनसे पूछा कि उनके इलाज में कितना खर्च हुआ है और सरकार की तरफ से क्या मदद की गई है। मरीजों ने बताया कि आज की बीमारियों जैसे महंगे इलाज में भी उन्हें सबसे सस्ता इलाज दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में मिला है। इसमें उन्हें मात्र 300 रुपये खर्च करने पड़े हैं और तीन लाख जैसे बड़े इलाज उन्हें उपलब्ध हो पाए हैं।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page