टिहरी में खाई में कार के गिरने से दंपती की मौत, दो घायल

उत्तराखंड में टिहरी जनपद के देवप्रयाग क्षेत्र में सड़क हादसे में दंपती की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात छतियारा- बड़ेडा मोटर मार्ग पर एक अल्टो कार करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में चार लोग सवार थे। इनमें पति-पत्नी की मौत हो गई। दो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम एक कार पौड़ीखाल क्षेत्र के छड़ियार-कांडीबडेडा लिंक मार्ग पर चंद्रबदनी मार्ग से 3 किमी पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चीमा गांव निवासी 70 वर्षीय मदन सिंह भंडारी व उनकी पत्नी 65 वर्षीय विम्मी देवी उर्फ प्रेमा की मौके पर ही मौत हो गई। कार चला रहे भगवती प्रसाद रतूड़ी (38) निवासी काशीगांव और बुजुर्ग दंपति का पोता आदित्य (8) घायल हो गए। दंपती श्रीकोट गांव में रिश्ते की नातिन की खैर खबर करने गए थे। वापस लौटते समय ये हादसा हो गया।
सूचना पर थाना हिंडोलाखाल पुलिस के साथ ही ग्रामीणों ने रात को ही रेस्क्यू चलाया। साथ ही खाई में गिरे लोगों को बाहर निकाला। दंपती की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। चालक और बच्चे को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिंडौलाखाल ले गए। जहां चालक को गंभीर हालत देखते हुए रेफर कर दिया गया। बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।