मछली पकड़ने तालाब में गए बच्चे, जाल फेंकते ही नजारा देख घर को भागे उल्टे पैर, फिर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बुलाई पुलिस
घटना उत्तराखंड के रुड़की क्षेत्र में लंढौरा की है। यहां मंगलौर रोड पर काली मंदिर के निकट तालाब में बुधवार को गांव के कुछ बच्चे मछली पकड़ने के लिए गए थे। इसी दौरान तालाब में जाल फेंकने के दौरान उनकी नजर तालाब में एक महिला का शव पर पड़ी। इस पर बच्चे डरकर घर आ गए। पूरे गांव में तालाब में शव होने की खबर फैल गई। इसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट और लंढौरा पुलिस चौकी प्रभारी नितेश शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह से शव को तालाब से बाहर निकलवाया। महिला के पांव में कपड़े से तीन ईंट बंधी गई थी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में होने के चलते उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।