हरियाणा के युवक की काशीपुर में हुई शादी, ससुराल पहुंचते ही सबको बेहोश कर नगदी और जेवर लेकर भागी दुल्हन
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2020/12/लुटेरीदुल्हन.png)
अक्सर लुटेरी दुल्हन के किस्से मीडिया में प्रकाशित होते रहते हैं। इसके बावजूद ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बार लुटेरी दुल्हन उत्तराखंड के काशीपुर में दूल्हे को मिली। उसका शिकार बना हरियाणा के पानीपत का युवक। दोनों की स्टांप पेपर के जरिये शादी हुई। दुल्हन ससुराल गई। फिर अगले दिन दूल्हे के परिवार के लोगों को बेहोश कर घर से जेवर और नगदी समेट कर फरार हो गई। अब हरियाणा की पुलिस दुल्हन की तलाश में उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में दुल्हन के संभावित ठिकाने तलाश रही है।
बताया जा रहा है कि हरियाणा के पानीपत में गांव नालसा थाना इशराना निवासी दिनेश ने तीन दिसंबर को दुल्हन के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। इसमें कहा गया कि कुछ माह पहले उसे एक परिचित ने महिला के बारे कि उत्तराखंड से वह उसकी शादी करवा देगी। वह उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर पहुंचकर लड़की देख सकता है। इस पर वह एक दिसंबर को अपने परिवार के साथ लड़की देखने काशीपुर पहुंचा और उसे लड़की पसंद भी आ गई।
इसके बाद एसडीएम कार्यालय के पास स्टांप पेपर पर दो दिसंबर को उसकी शादी कराई गई और उसी दिन वह दुल्हन को साथ लेकर नालसा अपने गांव चला गया। बताया गया कि तीन दिसंबर की रात को पूरे परिवार को दुल्हन ने दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जब सब गहरी नींद में सो गए तो वह 80 हजार रुपेय नगद व जेवर लेकर रात ही घर से फरार हो गई।
शादी वाले घर में अगले दिन जब सुबह कोई हलचल नहीं हुई तो मोहल्ले के लोगों को यह खटका। कुछ लोग घर पहुंचे तो सभी लोग बेहोशी की हालत में मिले। थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शनिवार को थाना इशराना के एएसआइ सचिन कुमार पुलिस टीम के साथ काशीपुर पहुंचे और दिन भर युवती की तलाश करते रहे।
धोखाधड़ी का शिकार हुए परिवार के लोगों का कहना है कि दिनेश के रिश्ते के भाई से उन्हें इस लड़की के बारे में पता चला था। दिनेश का भाई ऋषिकेश की एक धर्मशाला में महिला से मिला था। काशीपुर में भी वह दुल्हन के साथ थी। उसने अपना पता अल्मोड़ा बताया और दुल्हन का पता काशीपुर बताया गया। इस पूरे मामले में पांच संदिग्ध लोगों का जिक्र हो रहा है। अभी तक किसी भी व्यक्ति के बारे में सही जानकारी नहीं है। न ही किसी की फोटो है। ऐसे मे पुलिस को भी आरोपियों को तलाशने में दिक्कत हो रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।