जम्मू कश्मीर में फिर आतंकी वारदात, हिंदू महिला शिक्षिका की गोली मारकर हत्या
जम्मू और कश्मीर में कश्मीर में हिंदुओं की हत्याओं का दौर थम नहीं रहा है। एक बार फिर आतंकियों ने आम लोगों को अपना निशाना बनाया है। आज कुलगाम में आतंकियों ने स्कूली शिक्षिका की गोली मार दी।
जानकारी के मुताबिक ये घटना कुलगाम के गोपालपोरा इलाके के एक हाई स्कूल में हुई। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। लक्षित हत्याओं के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस और सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर है। पुलिस ने कहा कि इससे पहले आज पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों में से एक दो आम नागरिक हत्याओं में शामिल था।
पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि सुरक्षा बलों की ओर से आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू करने के बाद सोमवार देर रात पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके के राजपोरा में मुठभेड़ शुरू हो गई। हाल ही में आतंकियों ने राहुल भट्ट नाम के कश्मीरी पंडित की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी।
कश्मीर में गैर मुस्लिम की हत्या का दौर अक्टूबर माह से जारी है। कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद 4 कश्मीरी पंडितों समेत 14 हिंदू आतंकी हमलों में मारे गए। गृह मंत्रालय ने संसद में इसकी जानकारी दी थी। इन हत्याओं के खिलाफ सुरक्षा की मांग को लेकर कश्मीरी पंडित आंदोलन पर उतरे हुए हैं।
उधर, कश्मीरी पंडितों का घाटी में 18 दिनों से आंदोलन जारी है। प्रधानमंत्री रोजगार पैकेज के तहत नौकरी पाने वाले पंडित काम का बहिष्कार कर प्रदर्शन कर रहे हैं। रेवन्यू विभाग के कर्मचारी राहुल भट की हत्या के बाद प्रदर्शन शुरू हुआ था। वहां काम करने वाले कश्मीरी पंडितों की मांग है कि उनकी पोस्टिंग कश्मीर के बाहर की जाए। बताया जा रहा है कि यह घाटी में चलने वाला सबसे लंबा आंदोलन है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।