टिहरी लोकसभा प्रत्याशी गुनसोला की ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाएं, पूर्व विधायक राजकुमार ने मांगे वोट, खोली पोल
लोकसभा चुनाव 2024 के तहत उत्तराखंड में कांग्रेस प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। टिहरी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने आज शुक्रवार को रेस कोर्स, चौक चंदन, हरिद्वार रोड, बन्नू स्कूल, कुमार चौक, पीएम कॉलोनी, लसियाल चौक, चुक्खु मोहल्ला, चकराता रोड, कृष्ण पैलेस तथा बिंदाल की मलिन बस्ती आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान प्रतिकात्मक रैली भी निकाली गई। साथ ही नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया। इस मौके पर राजपुर विधानसभा से पूर्व विधायक राजकुमार ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए लोगों से वोट देने की अपील की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चुनावी सभाओं में जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि देश महंगाई और गरीबी से जूझ रहा है। वहीं पीएम मोदी लोगों को दूसरी तरफ भटका रहे हैं। सीएसडीएस लोकनीति की रिपोर्ट में भी जनता ने साबित कर दिया कि लोग महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त हैं। इसके बावजूद बीजेपी इन मुद्दों पर बात नहीं कर रही है। पीएम मोदी ऐसे मामले उछाल रहे हैं, जो जनता का मुद्दा तक नहीं हैं। ऐसे में साफ है कि बीजेपी को अब हार का डर सता रहा है। क्योंकि, केंद्र सरकार के पास ऐसे कोई काम नहीं हैं, जिनकी बद्दोलत वोट मांगा जा सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि भारत में मोदी सरकार के राज में बेरोजगारी दोगुनी दर से बढ़ी है। इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन (आईएलओ) और मानव विकास संस्थान (आईएचडी) द्वारा रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। देश के बेरोजगारों में 83 फीसद युवा हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश को किस दिशा में धकेला जा रहा है। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त के राशन पर निर्भर कर दिया गया है। इसका मतलब है कि देश आधे से ज्यादा लोग गरीबी से जूझ रहे हैं। इन सबके कारण मोदी सरकार की गलत नीतियां हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि बार बार टिहरी से सांसद रही बीजेपी प्रत्याशी को शायद लोकसभा क्षेत्र की जनता पहचानती तक नहीं है। वह कभी भी क्षेत्र की जनता के दुख सुख में शामिल नहीं हुई। कोरोना काल के दौरान तो अन्य बीजेपी नेताओं की तरह वह भी भूमिगत हो गई थी। उन्होंने टिहरी व देहरादून की जनता के लिए कोई विकास योजना का कार्य नहीं किया। ना ही लोकसभा में उत्तराखंड के विकास के मुद्दों को उठाया। ऐसी प्रत्याशी को वोट देने का मतलब अपने वोट को खराब करना है। क्योंकि इनसे विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा घोटाला इलेक्टोरल बांड के रूप में सामने आया। जिन कंपनियों पर ईडी और सीबीआई के छापे पड़े उन्होंने ही बाद में बीजेपी को करोड़ों का चंदा दिया। जेल जाने के बाद कई ने चंदा दिया और फिर ईडी ने उनकी जमानत का विरोध नहीं किया। ये देश का सबसे बड़ा घोटाला है। अब लोगों को समझना होगा कि बीजेपी का चरित्र कैसा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सभा के दौरान पूर्व मंत्री प्रीतम सिंह ने कहा भाजपा के शासन काल में सभी क्षेत्रवासी बहुत ही दुखी हैं। भाजपा ने कभी किसी के लिए कोई भी कार्य नहीं किया। 10 साल लगातार शासन करने के बाद भी आज तक ऐसी कोई योजना नहीं बनाई, जिससे गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई को की समस्या का निदान किया जा सके। अब जनता जान चुकी है और भाजपा की बातों से बेवकूफ बनने वाली नहीं है। इस बार जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का निर्णय किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भ्रमण कार्यक्रम में कांग्रेस के देहरादून के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पूर्व पार्षद नीनू सहगल, पार्षद अर्जुन सोनकर, निखिल, मनमोहन सिंह मल्ल, राहुल शर्मा सोमप्रकाश वाल्मीकि, वीरेंद्र बिष्ट, शिवकुमार, अनूप रावत, सुशील इंतजार, इरशाद, फरीद, दुर्गा रावत, शंकर पांडे, दीपा चौहान, देवेंद्र कौर आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।