टाफी और 50 रुपये का लालच देकर छह साल के बच्चे से किशोर ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने पकड़ा
एक किशोर ने छह साल के बच्चे को टाफी और 50 रुपये का लालच दिया और उसे एकांत में ले गया। इसके बाद उसके साथ कुकर्म किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़कर किशोर न्यायालय बोर्ड देहरादून के समक्ष पेश किया। जहां से उसे बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया।
मामला देहरादून जिले के विकासनगर कोतवाली क्षेत्र का है। एक व्यक्ति ने नौ जनवरी को इसकी शिकायत पुलिस से की थी। आरोप है कि उनका पौता शाम साढ़े पांच बजे घर के बाहर खेल रहा था। छह वर्षीय इस बच्चे को एक किशोर ने पचास रुपये और टाफी का लालच दिया और अपने साथ ले गया। ढालीपुर बाग में ले जाकर उसके साथ कुकर्म किया।
इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। उसे पुलिस ने आज पकड़कर किशोर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया है। आरोपी किशोर की उम्र 14 साल बताई गई है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।