शिक्षा निदेशक से मिले शिक्षक, समस्याओं से कराया अवगत, मिला आश्वासन
उत्तराखंड में प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा निदेशक एवं अपर शिक्षा निदेशक प्राथमिक शिक्षा से लम्बित प्रकरणों के निस्तारण को लेकर मिला
शिक्षकों ने कतिपय डीडीओ की ओर से अनाधिकृत रूप से शिक्षकों से वेतन से वसूली का मुद्दा उठाया। साथ ही इस पर कड़ी आपत्ति जताई। इस पर निदेशालय के अधिकारियों ने निदेशालय के विधि अधिकारी और संघ पदाधिकारियों के मध्य हुई वार्ता के आधार पर न्यायिक कार्रवाई तक जनपद हरिद्वार के 17140 वेतनमान पर ही स्पष्ट स्टे को माना। इसके आधार पर तय किया कि न्यायालय में याचिकाओं पर अन्तिम निर्णय होने तक रिकवरी पर रोक लगाई जाएगी। इस संबंध में पत्र जारी कर दिया जाएगा।
शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने संघ की लंबित मांगो पर तत्परता से कार्वाई का भरोसा दिया। कहा कि कोविड के कारण निश्चित ही प्रकरणों पर व्यवधान व विलम्ब हुआ है। स्थिति के सामान्य होने पर संगठन के साथ अधिकृत बैठक करके समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा। निदेशक ने कहा कि जिन शिक्षकों के शैक्षिक, प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों का सत्यापन हो चुका है, उनकी सेवा पंजिकाओ में सत्यापन प्रमाण पत्र को संलग्न करने के आदेश भी शीघ्र निदेशालय स्तर से कर दिए जाएंगे।
शिष्टमंडल में प्रान्तीय महामंत्री राजेंद्र बहुगुणा, मीडिया प्रभारी, विपिन मेहता, सलाहकार रमेश बडोनी, अध्यक्ष हरिद्वार पवन सैनी ,देहरादून रघुवीर पुण्डीर देवेन्द्र सिन्धवाल आदि मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।