ग्राफिक एरा हिल युनिवर्सिटी के गुरु दक्षता कार्यक्रम में शिक्षकों को सिखाए साईबर सिक्योरिटी के गुर
देहरादून में तीन हफ्ते के गुरू दक्षता कार्यक्रम में ग्राफिक एरा हिल युनिवर्सिटी के शिक्षकों को साईबर सिक्योरिटी, डिजीटल एजुकेषन, कुर्रीकुलम की महत्ता को बढ़ाने और व्यक्तित्व व भावनात्मक विकास की बारीकियां सिखाई गईं। विभिन्न विषेशज्ञों ने इस कार्यक्रम में अपनी विशेषता से शिक्षकों को जोड़ने का प्रयास किया। यूजीसी के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में ग्राफिक एरा हिल युनिवर्सिटी के देहरादून, भीमताल और हल्द्वानी परिसरों के सैंकड़ों शिक्षकों ने शिरकत की।
इस प्रोग्राम के दौरान संविधानिक मूल्य और पर्यावरण चेतना, अनुसंधान व्यावसायिक विकास और शैक्षिक नेतृत्व शिक्षण, अधिगम और आकलन, व्यक्तिगत भावनात्मक विकास एवं परामर्श, कार्य नीति योजना, प्रबंधन और परस्थितिक तंत्र जैसे विशयों पर डा. विषाल सागर, डा. पी. ए. आनन्द, डा. ज्योति छाबड़ा, डा. राहुल राज, डा. नीरज धीमान, डा. विवेक जुगलान, डा. विजय गुप्ता, डा. महेष मनचन्दा ने विस्तार से प्रकाश डाला।
ग्राफिक एरा हिल युनिवर्सिटी में 21 दिवसीय फेकल्टी प्रोग्राम गुरु दक्षता में मेजर जनरल (अवकाश प्राप्त) डा. ओ. पी. सोनी ने राश्ट्रीय सुरक्षा पर संबोधन किया। इस कार्यक्रम में डा. सोनी ने भारत के गैर पारम्परिक सुरक्षा खतरो के बारे जानकारी दी। डा. सोनी ने क्लाइमेट चेन्ज और वायु प्रदुषण पर बात करते हुए कहा कि नागरिकों को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध होने की आवश्यकता है।
गुरु दक्षता कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने षिक्षकों के सवालों के जवाब भी दिए। अधिकांष विषेशज्ञों ने आंकड़ी, फोटोग्राफ और प्रेजेंटेशन के जरिये कठिन माने जाने वाले विषयों को भी सरलता और रोचकता से समझाया। कुलपति डा. संजय जसोला ने कहा कि शिक्षक को रोल मॉडल के तरह होना चाहिए। विभिन्न विषयों की गहराई में जाकर तथा नई टेक्नोलॉजी से जुड़कर छात्र-छात्राओं के बहुमुखी विकास में अपनी भूमिका प्रभावित ढंग से निर्वाहन करना चाहिये।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।