Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

February 11, 2025

टी-20 विश्वकपः न्यूजीलैंड से मुकाबले के लिए इन तीन खिलाड़ियों को बैठाया जा सकता है बाहर, ये होगी प्लेइंग इलेवन

आइसीसी पुरुष टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम को पहले मुकाबले में मिली पाकिस्तान से करारी हार के बाद अब अगले मुकाबले में तीन खिलाड़ियों को बाहर बैठाया जा सकता है।

आइसीसी पुरुष टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम को पहले मुकाबले में मिली पाकिस्तान से करारी हार के बाद अब अगले मुकाबले में तीन खिलाड़ियों को बाहर बैठाया जा सकता है। भारत का दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ है। दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से हार चुकी हैं। ऐसे में टीमों के लिए आपसी मुकाबले में मैच जीतना जरूरी है। यह रोमांचक मुकाबला दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान शाम सात बजे मैदान में उतरेंगे। मैच का असल रोमांच आधे घंटे बाद यानी शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जानें वाले इस मुकाबले में टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में बनें रहने के लिए हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। वहीं, न्यूजीलैंड की भी इसी तरह की कोशिश होगी। ऐसे में कप्तान विराट कोहली इस हाईवोल्टेज मुकाबले में पिछली बार की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ निराशानजक प्रदर्शन करने वाले मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के उपर भी गाज गिर सकती है। चक्रवर्ती पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में काफी औसत दर्जे की गेंदबाजी करते नजर आए थे।
ओपनिंग जोड़ी में नहीं होगा बदलाव
न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बार फिर रोहित और राहुल की जोड़ी पारी की शुरुआत करते हुए नजर सकती है। हालांकि दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ औंधे मुंह गिरे थे, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें एक बार फिर से मौका दिया जा सकता है। रोहित ने टी-20 क्रिकेट में अबतक 112 मैच खेलते हुए 104 पारियों में 32.2 की एवरेज से 2864 रन बनाए हैं। वहीं, राहुल ने 50 मैच खेलते हुए 46 पारियों में 39.0 की एवरेज से 1560 रन बनाए हैं।
मध्यक्रम में इनकी होगी जिम्मेदारी
मध्यक्रम की कमान विराट कोहली सहित ईशान किशन और ऋषभ पंत के कंधो पर रहेगी। कैप्टन कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ लड़खड़ाती पारी के दौरान एक छोर संभाले रखा था। इस दौरान उन्होंने 49 गेंद में 57 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी भी खेली। कोहली की इस बेहतरीन पारी के बदौलत ही भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो पाई थी। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव की जगह युवा बल्लेबाज ईशान किशन को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका मिल सकता है। उन्होंने अभ्यास मुकाबलों में जमकर बल्लेबाजी की थी। पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत टीम को मजबूती प्रदान करते हुए नजर आएंगे। पंत ने पाकिस्तान के खिलाफ 30 गेंदों में 39 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। बल्लेबाजी के साथ-साथ इस मुकाबले में पंत के उपर विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी रहेगी।
शार्दुल ठाकुर को मिल सकता है मौका
ऑलराउंडर की भूमिका में रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर का खेलना लगभग तय है। पिछले मुकाबले में भारतीय टीम को 28 वर्षीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से लोगों को काफी उम्मीदें थीं। टीम को जब आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने की जरूरत थी उस दौरान वह पाक गेंदबाजों के सामने जुझते हुए नजर आ रहे थे। इसके अलावा वह मैच के दौरान अपना दायां कंधा भी चोटिल करा बैठे। फिलहाल वह पूरी तरह स्वस्थ हैं, लेकिन शायद ही टीम मैनेजमेंट उन्हें अगले मुकाबले में मौका दे।
पेस तिगड़ी से छेड़छाड़ की संभावना कम
पाकिस्तान के खिलाफ खराब प्रदर्शन की वजह से लोग भुवनेश्वर कुमार को टीम से ड्राप करने की मांग कर रहे हैं। टी-20 क्रिकेट में भुवनेश्वर के उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए शायद ही कैप्टन कोहली उन्हें ड्राप करने के बारे में सोचेंगे। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का भी खेलना लगभग तय है। हालांकि ये दोनों खिलाड़ी भी पाकिस्तान के खिलाफ सफलता प्राप्त करने में नाकामयाब रहे थे। वहीं विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर रविचंद्रन अश्विन के अनुभव को देखते हुए उन्हें 11 सदस्यीय टीम में मौका मिल सकता है। अश्विन टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं।
ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page