टी20 वर्ल्ड कपः इंतजार खत्म, भारत का आयरलैंड से पहला मुकाबला आज, बारिश से धुल सकता है मैच
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत आज यानि कि बुधवार पांच जून को अपना पहला मैच खेलने मैदान पर उतरेगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का यह आठवां मैच है। इस मैच में भारत का सामना आयरलैंड से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि वार्म अप मैच में भारत ने बांग्लादेश को 60 रनों से हरा दिया था। अब आयरलैंड के खिलाफ मैच जीतकर भारतीय टीम वर्ल्ड कप का शानदार आगाज करना चाहेगी। भारतीय टीम यकीनन आयरलैंड के खिलाफ मजबूत नजर आ रही है, लेकिन आयरलैंड एक ऐसी टीम है जो पलटवार करने का मद्दा रखती है। आयरलैंड की कप्तानी पॉल स्टर्लिंग करने वाले हैं तो वहीं रोहित शर्मा भारत की कप्तानी करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मैच के बारे में
मैच का दिन- 5 जून
मैच का स्थान – न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
मैच का समय- रात 8 बजे (भारत के समय के अनुसार)
लाइव स्ट्रीमिंग- मैच का लुत्फ भारत में स्टार स्पोर्ट्स पर ले सकते हैं, वहीं ऑनराइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कहीं बारिश ना डाल दे खलल
बता दें कि यह मैच ग्रुप ए का दूसरा मैच है। ऐसे में सभी की नजरें न्यूयॉर्क के मौसम पर टिकी हैं। फैंस को चिंता है कि कहीं बारिश भारत के पहले मैच में खलल न डाल दे। वेदर डॉट कॉम के अनुसार, न्यूयॉर्क में सुबह के समय आसमान साफ रहने की उम्मीद है और तापमान 30°C के आसपास रहेगा। हालांकि, मैच के दौरान हल्की बौछार या गरज के साथ तूफान आने की भी संभावना है। हवा 15 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से साउथ-वेस्ट दिशा से चल सकती है और हवा में नमी 54% रहने का अनुमान है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
आयरलैंड: लोरकन टकर (विकेटकीपर), एंडी बालबर्नी, हैरी टेक्टर, मरेयर एडायर, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), गेरेथ डेलाने, जॉर्ज डॉकरेल, कर्टिस कैम्फर, बैरी व्हाइट, जोशुआ लिटिल, क्रेग यंग।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।