मंगला देवी इंटर कालेज प्रबंध समिति के पुनः अध्यक्ष बने सूर्यकांत धस्माना
देहरादून में मंगला देवी इंटर कालेज ईसी रोड की प्रबंध समिति का चुनाव आज शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। प्रबंध समिति में सूर्यकांत धस्माना को पुनः निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून की ओर से नियुक्त अवनीन्द्र बड़थ्वाल प्रधानाचार्य राजकीय उच्चतर माध्यम विद्यालय मयपाटा देहरादून को पीठासीन अधिकारी बनाया गया था। साथ ही एसएस तोमर, खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर, देहरादून चुनाव पर्यवेक्षक थे। इनकी देखरेख में स्कूल प्रांगण में प्रातः 9 बजे से अपराहन दो बजे तक चुनावी प्रक्रिया चली। अपराहन दो बजे पीठासीन अधिकारी व पर्यवेक्षक ने चुनाव नतीजे घोषित किये। नव निर्वाचित अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारणी सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
चुनी गई कार्यकारिणी
सूर्यकांत धस्माना- अध्यक्ष
सुनील अग्रवाल- उपाध्यक्ष
लोकेश बहुगुणा- प्रबंधक
राजेश नन्दा- उपप्रबंधक
प्रभात रावत- कोषाध्यक्ष
कार्यकारिणी सदस्य
स्वतंत्र प्रकाश बहुगुणा
डा प्रणव ममगाईं
सुरेन्द्र दत्त पन्त
मिथुन धौन्डियाल
इन्दु कुमार ग्वाडी
भरत लाल मालकोटी
अनुज दत्त शर्मा
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।