भारत में कोरोना के नए संक्रमितों में उछाल, उत्तराखंड में टेस्ट कराने वाला हर 12 वां व्यक्ति संक्रमित, दिल्ली में 23 की मौत
देश में एक बार फिर से कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उछाल दर्ज किया गया है। वहीं, उत्तराखंड और दिल्ली में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। बुधवार 12 जनवरी की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 194720 नए मामले आए। इस अवधि में 442 लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीं, 60405 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। अब तक देश में कोरोना के कुल 36070510 केस दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें कुल 34630536 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, वर्तमान में 955319 लोगों का इलाज चल रहा है। अब तक कोरोना से कुल 484655 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक कुल 1538008200 टीकाकरण हो चुका है। वहीं, ओमिक्रॉन के कुल 4868 मामले सामने आए हैं।पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में मंगलवार 11 जनवरी को 168063 नए कोविड केस और 277 लोगों की मौत, सोमवार 10 जनवरी को कोरोना के 179723 नए केस और 146 की मौत, रविवार नौ जनवरी को कोरोना के 159632 नए मामले और 327 लोगों की मौत, शनिवार आठ जनवरी को कोरोना के 141986 नए मामले और 285 लोगों की मौत, शुक्रवार सात जनवरी को कोरोना के 117100 नए मामले और 302 मरीजों की मौत, गुरुवार छह जनवरी को 90928 नए कोविड-19 के मामले और 325 लोगों की मौत, बुधवार पांच जनवरी को कोरोना के 58097 नए केस और 534 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी।
उत्तराखंड में कोरोना का धमाका, एक की मौत
उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना का विस्फोट हुआ। वहीं, एक संक्रमित की कोरोना के मौत हो गई। यही नहीं, कोरोना का टेस्ट कराने वालों में हर 12वां व्यक्ति संक्रमित निकल रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में यदि सभी नियमों के प्रति गंभीर नहीं हुए तो स्थिति और ज्यादा भयावह हो सकती है। उत्तराखंड में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। मंगलवार 11 जनवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 2127 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले सोमवार 10 जनवरी को 1292 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो मंगलवार को 1147 केंद्रों में 72761 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। किशोरों को आज कितने टीके लगे, इसका स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कोई जिक्र नहीं है। वहीं, कोरोना की तीसरी डोज की श्रेणी में आने वाल 29784 लोगों को अब तक तीसरी डोज दी जा चुकी है।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2022.01.11 Health Bulletin
कोरोना से अब तक 7430 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 354304 हो गई है। इनमें से 333365 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 416 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 6603 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7430 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.10 फीसद है। रिकवरी रेट 94.09 है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
दिल्ली में 23 की मौत
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 21 हजार से अधिक कोराना के नए केस दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में मंगलवार को 24 घंटों में 21259 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए। पॉजिटिविटी रेट 25.65 फीसद है। यही नहीं, पिछले 24 घंटों में 23 मरीजों की मौत हुई जो 16 जून के बाद सबसे ज़्यादा है।





