10वीं और 12वीं बोर्ड की ऑफलाइन परीक्षाएं रद्द करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार
देशभर में 10वीं और 12वीं बोर्ड की ऑफलाइन परीक्षाएं रद्द करने की याचिका पर सुनवाई करने को सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। सीजेआइ जस्टिस एन वी रमना ने कहा कि जस्टिस ए एम खानविलकर की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी।

याचिका में सभी राज्य बोर्ड, सीबीएसई (CBSE) और (आइसीई) ICSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड की शारीरिक तौर पर परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि चूंकि कोविड के कारण शारीरिक तौर पर कक्षाएं नहीं हुई हैं। इसलिए ऑफलाइन परीक्षाओं की जगह ऑनलाइन परीक्षा हो। इस पर सीजेआइ ने कहा कि ठीक है। मामले को जस्टिस ए एम खानविलकर की बेंच के पास सूचीबद्ध किया जाएगा।
वकील और बाल अधिकार कार्यकर्ता अनुभा सहाय श्रीवास्तव ने भी अर्जी दाखिल कर ऑफलाइन परीक्षा के बजाय वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति से रिजल्ट देने की मांग की है। याचिका में सभी बोर्डों को समय पर परिणाम घोषित करने के लिए निर्देश देने और विभिन्न चुनौतियों का सामना करने के कारण सुधार परीक्षा के विकल्प देने की भी मांग की गई है।
याचिका में कहा गया है कि अदालत सीबीएसई, आइसीएसई, एनआइओएस के साथ ही राज्य बोर्डों के कक्षा दस,11वीं, 12वीं के छात्रों के लिए ऑफ़लाइन परीक्षा के बजाय मूल्यांकन के वैकल्पिक तरीके अपनाने का निर्देश दे। इसके अलावा जो लोग आंतरिक मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं हैं। उनके लिए एक सुधार परीक्षा आयोजित कराने का भी आदेश कोर्ट दे। याचिका में कंपार्टमेंट छात्रों सहित छात्रों के मूल्यांकन के फार्मूले को तय करने के लिए एक समिति गठित करने और एक निर्धारित समय सीमा के भीतर परिणाम घोषित करने के लिए निर्देश देने की भी मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि कोविड के कारण शारीरिक तौर पर कक्षाएं नहीं लगीं। ऐसे में बोर्ड की परीक्षाएं ऑनलाइन कराई जाएं। याचिका में विभिन्न विश्वविद्यालयों में दाखिले की तिथि घोषित करने के लिए एक समिति का गठन करने के लिए यूजीसी को आदेश जारी करने की भी मांग की गई है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।