सपा नेता आजम खान की जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा-न्याय का बना दिया माखौल, फैसला नहीं हुआ तो हम देंगे दखल
सुप्रीम कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से विधायक आजम खान के एक मामले को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट पर कड़ी टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 87 मे से 86 मामलों में आजम खान को जमानत मिल चुकी है, सिर्फ एक मामले के लिए इतना लंबा वक्त क्यों लग रहा है।
आजम खान फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट को फटकार लगाई। जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस बी आर गवई की बेंच ने कहा कि ये न्याय का माखौल है। दरअसल, हाई कोर्ट ने आजम की रिहाई के फैसले को सुरक्षित रखा है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।