आइपीएल के धमाके में बॉलीवुड का तड़का, राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे सुपर स्टार आमिर खान, बटलर और चहल को खतरा

मौजूदा आईपीएल 2022 के दौरान आमिर खान और स्टार स्पोर्ट्स के विशेषज्ञों के बीच सोशल मीडिया पर चल रही बातचीत में शामिल होते हुए राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें दावा किया है कि आमिर खान उनके प्लेइंग इलेवन में होंगे। आईपीएल फ्रेंचाइजी ने आमिर की फिल्म लगान से एक फोटो शॉप की तस्वीर साझा की और लिखा-आमिर खेलेंगे।
राजस्थान रॉयल्स के इस कदम से खुश आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर अपना रिएक्शन दिया है। अभिनेता ने अपने मजाकिया अंदाज में दावा किया कि वह अगले साल उनके डगआउट में शामिल होंगे और यहां तक कि प्लेऑफ से पहले फ्रेंचाइजी के लिए अपनी शुभकामनाएं भी भेजीं। हालांकि, उन्होंने अगले साल फ्रेंचाइजी के लिए खेलने का वादा किया।
@RaviShastriOfc mil gaya humko humaara 11va khilaadi ? pic.twitter.com/sYUtd64C8m
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 20, 2022
The boss has spoken! ?️#AamirKhan, What do you think of @RaviShastriOfc‘s analysis of your batting? ?@AKPPL_Official | @jatinsapru pic.twitter.com/uR7jrgKzgN
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 19, 2022
वीडियो में किया ऐलान
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने वीडियो में कहा-थैंक यू राजस्थान रॉयल्स आप लोगों को लगा कि मैं इस काबिल हूं कि आपकी टीम के लिए खेलूं। बहुत इज्जत दी आपने मुझे। बहुत दिया। थैंक यू वेरी मच। मेरे दिल को छू गई यह बात। इस साल आपकी टीम के लिए खेलूंगा तो आपकी टीम बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो जाएगी। पहले ही बटलर है जो ऑरेंज कैप के पीछे पड़ा हुआ है। युजवेंद्र चहल है जो पर्पल कैप के पीछे पड़ा हुआ है। मैं तो ऑलराउंडर हूं। अगर मैं आ गया तो दोनों कैप में ले जाऊंगा। तो उनका पत्ता कट जाएगा। इस साल आप लोग खेलिए, अगले साल मैं आता हूं आप लोगों के साथ खेलने के लिए। देखिए मैं कैसा खेलता हूं। मजा आएगा। हल्ला बोलेंगे साथ में मिलकर। प्लेऑफ के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।