पुलिस अधीक्षक ने किया थाने का निरीक्षण, कार्मियों संग किया भोजन
देहरादून की पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चौबे ने रायपुर थाने का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें उप निरीक्षक सुमेर सिंह के नेतृत्व में सलामी दी गई। पुलिस अधीक्षक ने दिन के समय कार्मिकों से साथ भोजन भी किया।
इस दौरान उन्होंने थाना परिसर एवं फैमिली लाइन का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान और अधिक साफ सफाई रखने के उन्होंने निर्देश दिए। थाने पर उपलब्ध आर्म्स अमिनेशन का पुलिस अधीक्षक ने बारीकी से निरीक्षण किया। थाने पर नियुक्त उपनिरीक्षक, आरक्षियों, महिला आरक्षियों से उन्होंने आर्म्स एमुनेशन के संबंध में प्रश्न पूछे। साथ ही शस्त्रों को खोलने, जोड़ने व प्रयोग करने की प्रक्रिया कराई। इसके अतिरिक्त पुराने आर्म्स एमूलेशन को पुलिस लाइन में जमा करवाने एवं नए प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके पश्चात थाने के अभिलेखों के रख रखाव एवं अध्यावाधिक स्थिति को चेक कर अभिलेखों को इसी तरह अध्यावाधिक रखने के लिए उन्होंने निर्देशित किया। मुकादमाती का निरीक्षण कर लंबित माल मुकदमाती का संबंधित माननीय न्यायालय से स्टेटस प्राप्त कर शीघ्र निस्तारण करने, लंबित विवेचना, लंबित प्रार्थना पत्र आदि के शीघ्र निस्तारण को कहा गया।
उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन एवं सुरक्षा के दृष्टिगत सभी बीट, हल्का, चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क रहकर गश्त, चेकिंग करने, गलियों मोहल्लों के निवासियों के साथ मीटिंग कर अधिक से अधिक सीसीटीवी लगवाने के लिए प्रेरित करना होगा।
निरीक्षण के उपरांत पुलिस अधीक्षक नगर ने थाने पर उपस्थित समस्त पुलिस कर्मचारियों के साथ मध्यान भोजन ग्रहण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी सुश्री पल्लवी त्यागी, थानाध्यक्ष रायपुर दिलबर सिंह नेगी, वरिष्ठ उप निरीक्षक रायपुर अजय रावत, चौकी प्रभारी मयूर विहार, उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी मालदेवता उप निरीक्षक दीपक पवार, उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह राणा, उप निरीक्षक प्रदीप चौहान, उप निरीक्षक जगमोहन सिंह राणा, उप निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट, उप निरीक्षक सुमेर सिंह, उप निरीक्षक मालिनी व समस्त थाने के पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।