टीएम इंडिया के चयनकर्ता पद को आए ऐसे नाम, बीसीसीआइ अधिकारी हुए हैरान, धोनी, तेंदुलकर, सहवाग और इंजमाम उल हक रेस में शामिल
इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मुख्य चयनकर्ता की खोज चल रही है। इसके लिए बीसीसीआइ ने आवेदन मांगे थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने जब भावी राष्ट्रीय चयन समिति के उम्मीदवारों के बायो डाटा चेक करने के लिए मेल बॉक्स खोला तो आवेदन देखकर वे हैरान हो गए। इसमें सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग के नाम के आवेदन भी थे। बात यहीं खत्म नहीं होती, इस पद के लिए पाकिस्तानी पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भी अपनी उम्मीदवारी पेश की हुई थी। (खबर जारी, अगले पैरे पर देखिए)हालांकि, ये सभी बायो डाटा कुछ धोखेबाजों ने स्पैम ईमेल आईडी से किए थे। उनका इरादा बीसीसीआइ से मजा लेने का था। बीसीसीआइ BCCI को पांच सदस्यीय चयन पैनल के लिए 600 से ज्यादा ईमेल आवेदन मिले हैं। इसमें से कुछ फर्जी आईडी से बने हैं। ये फर्जी आईडी तेंदुलकर, धोनी, सहवाग और इंजमाम के नाम की भी हैं। गंभीरता से बात करें तो क्रिकेट सलाहकार समिति इन पदों के लिए 10 नाम की छंटनी करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे पर देखिए)
बीसीसीआइ BCCI के एक सूत्र ने कहा कि कुछ लोग फर्जी आइडी से आवेदन करके बीसीसीआई का समय बर्बाद कर रहे हैं। सीएसी 10 उम्मीदवारों की छंटनी करेगी और फिर अंतिम पांच का चयन करेगी। प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होगी। गौरतलब है कि BCCI ने पिछले महीने टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद चेतन शर्मा की अगुवाई वाले चयन पैनल को बर्खास्त कर दिया था। जब तक उनकी जगह लेने के लिए उम्मीदवारों का चयन नहीं किया जाता है, यह पैनल काम करता रहेगा।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




