सम्मेलन में पुरानी पेंशन बहाली की पुरजोर तरीके से उठाई गई मांग
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन उत्तराखंड (NMOPS) की तरफ से देहरादून के डोईवाला विकासखंड में एक सम्मेलन का आयोजन किया। विभिन्न विभागों से आये सरकारी कर्मचारीयो ने प्रदेश सरकार से पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई।

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन उत्तराखंड (NMOPS) की तरफ से देहरादून के डोईवाला विकासखंड में एक सम्मेलन का आयोजन किया। विभिन्न विभागों से आये सरकारी कर्मचारीयो ने प्रदेश सरकार से पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई।
रविवार को नगर के पब्लिक इंटर कालेज डोईवाला में आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ वन पंचायत सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष करन बोरा ने मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकारी कर्मचारी सरकार का महत्वपूर्ण अंग होता है। तमाम विकास योजनाओ का क्रियान्वयन उनके बगैर संभव नहीं है। उन्होंने कर्मचारियों की न्यायोचित मांग को प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन उत्तराखंड (NMOPS)के प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैनयूली ने कहा कि नयी पेंशन से कर्मचारियों को नुकसान हो रहा है। बुढापे में जब कर्मचारी के पास कमाई का कोई जरिया नहीं होता है, वहां पर पेंशन ही एकमात्र सहारा होती है। उन्होंने सरकार से पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की।
समारोह को प्रदेश महामंत्री मुकेश रतूडी, प्रान्तीय कोषाअध्यक्ष शातनु शर्मा, गढ़वाल मंडल प्रभारी पुष्कर राज बहुगुणा, चेतन प्रसाद कोठारी, मयंक शर्मा, सूर्य सिंह पंवार, जगमोहन सिंह रावत, सुनील गुसाई, हेमलता, संतोष कुमार आदि संगठन पदाधिकारीयो ने सम्बोधित किया।
समारोह मे, शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा, राजस्व, उच्च शिक्षा के कर्मचारियों में डा. महेंद्र राणा, प्रमोद कैनतुरा, कृष्ण गोपाल, राजेन्द्र दत्त खंडूड़ी, अश्विनी गुप्ता, शिवराजस धीमान, ओमप्रकाश काला, राकेश बागडी, अनिता पाल,विक्रम सिंह नेगी, जयपाल सिंह रावत, सुखपाल सिंह, अंजना वर्मा, रतनेश द्विवेदी, भुवनेश वर्मा, संजीव गुसाईं, मनोरमा डोबरियाल आदि काफी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैनयूली, संचालन शिक्षक अश्विनी गुप्ता ने किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।