भर्ती परीक्षाओं में धांधली को लेकर कांग्रेस का प्रदेशभर में प्रदर्शन, दून में गांधी पार्क पर दिया गया धरना

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा नैनीताल में, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य हल्द्वानी में, पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप और विधायक अनुपमा रावत देहरादून के गांधी पार्क में धरने पर बैठे। इसके साथ ही पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी खटीमा और हरिद्वार में युवाओं के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भर्ती घपलों की हाईकोर्ट की देखरेख में सीबीआई से जांच की मांग की गई। पार्टी की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा ने कहा कि कई भर्तियों में जिस तरह के गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे, उससे राज्य के युवा खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। इसके विरोध में पार्टी की ओर से जगह-जगह प्रदर्शन किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये है प्रकरण
गौरतलब है कि लोक सेवा आयोग की ओर से आठ जनवरी को आयोजित कराई गई पटवारी व लेखपाल लिखित परीक्षा में पेपर लीक करने का खुलासा 12 जनवरी को एसटीएफ ने किया था। आरोप है कि लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने पत्नी रितु के साथ मिलकर पेपर लीक किया था। पत्नी ने ही अपने जानकार राजपाल को हाथ से लिखने के बाद प्रश्नपत्र दिया था। उसने आगे अपने रिश्तेदार के दामाद रामकुमार, भतीजे संजीव कुमार व अन्य साथ मिलकर प्रश्नपत्र तैयार कर परीक्षा देने वाले 35 युवाओं को बेचा था। इस मामले का खुलासा करने के साथ ही एसटीएफ ने पहले पांच और फिर बाद में अन्य कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आरोप है कि लक्सर के साथ ही बिहारीगढ़ स्थित एक रिजोर्ट में प्रश्नपत्र पढ़ाया गया था। इस मामले में एसटीएफ इंस्पेक्टर की तरफ से सात आरोपियों के खिलाफ कनखल में मुकदमा दर्ज कराया गया था। साथ ही सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से कराई गई पटवारी भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले की जांच एसआइटी को दे दी गई है। जांच के लिए एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने आठ सदस्यीय एसआईटी गठित की, जिसमें एसपी क्त्रसइम रेखा यादव को प्रभारी नियुक्त किया गया है। एसआइटी ने भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल आठ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।