Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 22, 2024

राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित, जल्द घोषित होगा परिणाम, विजेताओं को राज्यपाल करेंगे पुरस्कृत

उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से प्रदेश के अभावग्रस्त एवं जरूरतमंद बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उनकी मनोभावना की पहचान पेंटिंग के माध्यम से आमजन तक पहुंचाई गई। बच्चों की इस पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून स्थित बालभवन ननूरखेड़ा में किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रतियोगिता का शुभारंभ एससीईआरटी निदेशक वन्दना गर्ब्याल ने द्वीप प्रज्वलन से किया। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए गर्ब्याल ने स्वयं अपने जीवन से जुड़ी घटनाओं से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि अभाव कभी भी हमें आगे बढ़ने में बाधक नहीं होता। अगर हमें आगे बढ़ने की चाह हो, तो हमारी मेहनत और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद सदैव हमें लक्ष्य तक अवश्य पहुंचाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इससे पहले परिषद की महासचिव पुष्पा मानस ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सौ से अधिक बच्चों ने एस्कार्ट्स शिक्षकों के साथ अपनी प्रतिभा को रंगों के माध्यम से कैनवास पर उकेरा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सामान्य वर्ग के दो ग्रुप ग्रीन व व्हाइट के साथ ही दिव्यांग ग्रुप विशेष रूप से सेरेब्रल पाल्सी, बहु दिव्यांग, मानसिक दिव्यांग, दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर बच्चो के येलो एवम् रेड ग्रुप ने भाग लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

कल परिणाम घोषित कर जल्द ही विजेता बच्चों को परिषद के पदेन अध्यक्ष एवं उत्तराखंड के राज्यपाल की ओर से राजभवन में पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता का संचालन संयुक्त सचिव कमलेश्वर प्रसाद भट्ट ने किया। निर्णायक मंडल के रूप में संजीव चेतन, विपिन खत्री एवम् सुनील कुमार ने सहयोग प्रदान किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस अवसर पर परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश बावला, उपाध्यक्ष मधु बेरी, संयुक्त सचिव कमलेश्वर प्रसाद भट्ट, कोषाध्यक्ष एवं संस्थापक सदस्य आशा श्रीवास्तव, पूर्व महासचिव बीके डोभाल, कार्यकारिणी सदस्य कुसुम कुठारी, आनन्द सिंह रावत, डॉ अरूण कुमार, अनूप कॉल, डॉ जीएन बलूनी, आनंदमणि सेमवाल, मोहन सिंह खत्री, एस्कार्ट्स शिक्षक एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *