उत्तराखंड के राज्यकर्मियों को होली से पहले मिला तोहफा, डीए में चार फीसद बढ़ोत्तरी, आदेश जारी, बढ़ेंगे कई भत्ते
उत्तराखंड में राज्यकर्मियों को सरकार की ओर से होली का तोहफा दे दिया गया है। केंद्र सरकार के अनुरूप उत्तराखंड में भी राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में चार फीसद की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। अब महंगाई भत्ता 46 फीसद से बढ़कर 50 फीसद हो गया है। नई दर एक जनवरी, 2024 से लागू की गई हैं। इससे कर्मियों के कई भत्तों में भी जोरदार इजाफा होने जा रहा है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कार्मिकों को चुनाव आचार संहिता लागू होने से एवं होली के त्योहार से पूर्व महंगाई भत्ता 46% से बढ़ाकर 50% किए जाने पर मुख्यमंत्री के साथ ही शासन के उच्चाधिकारियों का हार्दिक आभार व्यक्त करता है। आज ही इसी मुद्दे पर परिषद का प्रतिनिधिमंडल सीएम धामी से मिला था। सीएम ने आज ही निर्णय लेने का आश्वासन दिया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस संबंध में आज ही सचिव दिलीप जावलकर की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसमें कहा गया है कि भारत सरकार के पत्र दिनांक 12 मार्च 2014 के क्रम में राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों, यूजीसी वेतनमानों में कार्यरत पदधारकों, जिन्हें सातवां पुनरीक्षित वेतनमान अनुमन्य किया गया है, उन्हें पूर्व निर्धारित शर्तों और प्रतिबंधों के अधीन एक जनवरी 2014 से मूल वेतन में अनुमन्य महंगाई भत्ते की वर्तमान दर 46 फीसद को बढ़ाकर 50 फीसद करने की राज्यपाल ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि एक जनवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 तक के पुनरीक्षित महंगाई भत्ते का अवशेष (एरियर) का भुगतान नकद किया जाएगा। एक मार्च से महंगाई भत्ते का भुगतान नियमित रूप से वेतन के साथ किया जाएगा। अंशदायी पेंशन योजना के आच्छादित कार्मिकों के पेंशन अंशदान तथा उतनी ही धनराशि का नगद भुगतान किया जाएगा। सभी शर्तों के अनुरूप स्वीकृत महंगाई भत्ता उत्तराखंड राज्य के अधीन कार्यरत अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को भी अनुमन्य होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देखें शासनादेश
डीए के 50 फीसदी तक पहुंचने के साथ कई दूसरे भत्ते और सैलरी कम्पोनेंट भी बढ़ा जाएंगे। डीए में बढ़ोतरी के साथ परिवहन भत्ता, कैंटीन भत्ता और प्रतिनियुक्ति भत्ता समेत अन्य भत्तों में 25 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। मकान किराया भत्ता मूल वेतन के 27 फीसदी, 19 फीसदी और नौ फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी, 20 फीसदी और 10 फीसदी हो जाएगा। इनमें हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए), बच्चों का एजुकेशन अलाउंस, चाइल्ड केयर अलाउंस, हॉस्टल सब्सिडी, ट्रांसफर पर ट्रैवल अलाउंस (टीए), ग्रेच्युटी सीलिंग, ड्रेस अलाउंस, माइलेज अलाउंस और डेली अलाउंस शामिल हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्रैच्युटी में भी फायदा
ग्रैच्युटी के तहत लाभ में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके तहत सीमा मौजूदा के 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये की गई है। इन विभिन्न भत्तों में बढ़ोतरी से सरकारी खजाने पर सालाना 9,400 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार, डीए और डीआर में बढ़ोतरी सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है। इस फैसले से कर्मचारियों के अलावा पेंशनभोगियों को फायदा होने की उम्मीद है क्योंकि महंगाई राहत (डीआर) में भी उसी दर से बढ़ोतरी की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
50 फीसदी के बाद 0 हो गया DA
जनवरी 2024 से केंद्रीय कर्मचारियों को 50 फीसदी डीए मिलने के साथ महंगाई भत्ते को जीरो कर दिया जाएगा। इसके बाद दोबारा महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन 0 से शुरू होगा। 50 फीसदी डीए को कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में जोड़ दिया जाएगा। मान लेते हैं कि अगर किसी कर्मचारी के पे-बैंड के हिसाब से न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपये है तो 50 फीसदी का 9000 रुपये उसकी सैलरी में जोड़ दिया जाएगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।