उत्तराखंड के राज्यकर्मियों और पेंशनर्स को मिली बड़ी सौगात, देखें शासनादेश
उत्तराखंड के राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स की स्वास्थ्य से संबंधित एक बड़ी सौगात मिल गई है। इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने शासनादेश जारी किए हैं। इस मांग के पूरा होने पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय प्रवक्ता आरपी जोशी ने खुशी जाहिर की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रांतीय प्रवक्ता ने बताया कि राज्य कर्मियों के लिए राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड के अंतर्गत आयुष पद्धति से उपचार को भी सम्मिलित कर दिया गया है। इस संबंध में शासनादेश जारी होने पर उन्होंने खुशी जाहिर की। जोशी ने बताया गया कि आज तक केवल एलोपैथिक पद्धति से उपचार को ही गोल्डन कार्ड में सम्मिलित किया गया था, किंतु अब उक्त शासनादेश के उपरांत आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, नेचुरोपैथिक पद्धति से उपचार कराने वाले कार्मिक भी राज्य सरकार की गोल्डन कार्ड योजना के अंतर्गत लाभान्वित हो सकेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष अरुण पांडेय ने इस शासनादेश पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि परिषद समय समय पर गोल्डन कार्ड की खामियों को लेकर आवाज उठाती रही है। इसके परिणामस्वरूप कर्मचारियों को ये सुविधा मिली है। जो कि उनके लिए बेहतर साबित होगा। (अगले पैरे में देखिए शासनादेश)
देखें शासनादेश
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।