पूर्व सैनिकों के धरने को समर्थन देने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना, किया ये वादा
उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय में कार्यरत पूर्व सैनिकों को विभागीय संविदा में लाया जाएगा। साथ ही उन्हें सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाएगा।

आज कालिदास रोड स्थित पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय में पिछले आठ दिनों से चले आ रहे कर्मचारियों के धरने में समर्थन देने के दौरान सूर्यकांत धस्माना ने ये वादा किया। कांग्रेस मैनिफेस्टो कमेटी के संयोजक सूर्यकांत धस्माना ने पूर्व सिनिकों से कहा कि केंद्र व राज्य में जो भाजपा सरकारें सत्तारूढ़ हैं। वे देश के सैनिकों का नाम ले कर ही सत्ता में आई हैं। उन्होंने कहा कि अगर पुलवामा न होता तो 2019 में केंद्र में मोदी सरकार की किसी भी हाल में वापसी नहीं होती। क्योंकि देश की जनता से 2014 में जो वायदे भाजपा व नरेन्द्र मोदी ने किए थे वे सब हवा हवाई साबित हुए। पुलवामा की आतंकवादी घटना के बाद सैनिकों कि शहादत को जिस प्रकार से मोदी जी ने देश भर में भुनाया, उसी के कारण उनकी सरकार की वापसी हो गयी।
धस्माना ने कहा कि आजकल विधानसभा चुनावों को देखते हुए उत्तराखंड की बीजेपी सरकार सैन्य धाम के लिए शहीद सम्मान यात्रा व शहीद सैनिकों के घरों से मिट्टी एकत्रित करने का ढोंग और प्रपंच कर रही है। उन्होंने कहा की शहीद सिनिकों के घरों की मिट्टी एकत्रित करना अच्छी बात है, किंतु आज पुननियुक्ति के बाद पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय में सेवा कर रहे हैं पूर्व सैनिकों की जायज मांगों को सरकार नहीं मान रही। उन्होंने कहा कि जो सैनिक देश की सेवा के लिए शहीद हो गए, उनके परिजनों के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया। आज इससे दुखद कुछ नहीं हो सकता। इससे साबित होता है कि भाजपा सेना और सैनिकों को केवल वोट का जरिया बना कर इस्तेमाल करती है।
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना ने कहा कि वे सरकार से इस बारे में बात कर मांग करेंगे कि इन दोनों मांगों को तत्काल मान कर शाश्नादेश जारी करे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव महेश जोशी, उदयवीर पंवार, संगठन के अध्यक्ष गजपाल सिंह नेगी, सचिव कर्ण सिंह, सुरेंद्र रौतेला, रमेश चंद्र तिवारी, गढ़वाल मंडल संयोजक जयकृत कठेत, सुरेश जोशी, दीप बिष्ट, राजे सिंह, खोले झा, कमला तिवारी, नीमा देवी, शंकर सिंह बिष्ट मौजूद थे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।