उत्तराखंड के प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव 27 अक्टूबर को पहुंचेंगे दून, पदाधिकारियों के साथ तीन दिन होंगी बैठकें
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के लिए नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सीडब्ल्यूसी के स्थायी सदस्य देवेंद्र यादव आगामी 27 अक्टूबर को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचेंगे। वह 27, 28 और 29 अक्टूबर को देहरादून में पार्टी की लगभग 15 महत्वपूर्ण बैठकें लेंगे।
देवेंद्र यादव के दौरे की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि प्रदेश प्रभारी ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के साथ संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा के बाद उन्होंने उत्तराखंड दौरा तय किया। जिसके अनुसार 27 अक्टूबर को प्रातः देहरादून पहुंचेंगे व प्रातः 9 बजे से पौने ग्यारह बजे तक पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह, राष्ट्रीय महासचिव हरिश रावत ,नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदेयश के साथ बैठक करेंगे।
इसके पश्चात प्रातः 11 बजे से पूर्व पीसीसी अध्यक्ष, सांसद, पूर्व सांसद, सांसद उम्मीदवार 2019 व सदस्य एआईसीसी की बैठक होगी। दोपहर 2 बजे से 3 बजे अनुशांगिक संगठनों, विभागों एवं प्रकोष्ठों की बैठक होगी। सांय 3 से 7 पीसीसी उपाध्यक्ष, पीसीसी महामंत्री व सचिवों की बैठक होगी।
धस्माना ने बताया कि दिनांक 28 व 29 अक्टूबर को सभी संगठनात्मक जिलों की बैठकें प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होंगी, जो 12 ग्रुपों में होंगी। इनमें पार्टी के जिलाध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक, विधानसभा उम्मीदवार2017, जिला व विधानसभा प्रभारी, अनुशांगिक संघठन, विभागों व प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, पीसीसी सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष, जिले में निवास करने वाले एआईसीसी व पीसीसी पदाधिकारी भाग लेंगे।
धस्माना ने बताया कि 29 अक्टूबर को सभी बैठकें सम्पन्न हो जाने के पश्चात प्रदेश प्रभारी पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।