जनवादी महिला समिति का राज्य सम्मेलन, सुनीता पाण्डेय अध्यक्ष और दमयंती नेगी महासचिव बनीं, महिलाओं के सवालों पर संघर्ष होगा तेज

अध्यक्ष और महामंत्री के अलावा कोषाध्यक्ष चन्दा ममगाई, उपाध्यक्ष इन्दु नौडियाल, सहसचिव नुरैशा अंसारी चुनी गयीं। इसके साथ ही केरल के त्रिवेन्द्रम में अगले साल होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए 10 प्रतिनिधि चुने गये। सम्मेलन में पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष मरियम बुटवाला ने प्रतिनिधि सत्र का उद्घाटन किया। राज्यभर से आयी समिति के प्रतिनिधियों से उन्होंने अपेक्षा की कि महिलाओं के मुद्दों पर प्रभावी हस्तक्षेप करेंगी। सम्मेलन में केन्द्रीय प्रवेक्षक तथा राज्य प्रभारी संध्या शैली उपस्थित रही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सम्मेलन में राज्यमहामन्त्री दमयंती नेगी ने गत सम्मेलन के बाद की सांगठनिक, राजनैतिक तथा कार्य रिपोर्ट पेश की। इस पर राज्यभर से आयी प्रतिनिधियों ने चर्चा की। सम्मेलन बढ़ती महिला हिंसा, बेरोजगारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर गहरी चिंता व्यक्त की गयी। हेलंग चमोली में महिलाओं के साथ की गई अभद्रता पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई। साथ ही सरकार एवं प्रशासन की भूमिका की निन्दा की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सम्मेलन में राज्यभर में आपदा पीड़ितों की समस्याओं पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते सरकार से अविलम्ब पीड़ितों समुचित सहायता देने की भी मांग की गई। राज्यभर में नशाखोरी की घटनाओं पर अविलम्ब अंकुश लगाने की मांग भी सम्मेलन के माध्यम से की गई। विलिकिस बानो केस के दोषियों को जेल से रिहा करने की गुजरात सरकार की कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सम्मेलन में राज्य में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुऐ अविलम्ब स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने की भी मांग की गई। सम्मेलन बेतहाशा महगाई, रसोई गैस तथा पेट्रो मूल्य वृद्धि तथा दैनिक इस्तेमाल की कीमतों में बृद्धि वापस लेने की मांग की गई। सार्वजनिक वितरण प्रणाली मजबूत करने इन सभी मुद्दों को लेकर महिला समिति आन्दोलन तेज करेगी। सम्मेलन का समापन राज्याध्यक्ष सुनीता पाण्डेय ने किया। सम्मेलन को सीआईटीयू , किसान सभा, एसएफआई प्रतिनिधिनियों ने शुभकामनाएं दी।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।