चिह्नित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति ने ऋषिकेश और अल्मोड़ा में फूंके राज्य सरकार के पुतले
उत्तराखंड के ऋषिकेश और अल्मोड़ा के द्वाराहाट में राज्य आंदोलनकारियों ने भाजपा सरकार के पुतले जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों की समस्याओं का समाधान न करने की स्थिति में आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
आंदोलनकारियों का कहना है कि राज्य सरकार ने आंदोलनकारियों के 10 फीसद से अधिक आरक्षण की मांग को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। साथ ही गैरसैंण को स्थाई राजधानी घोषित नहीं करने, सरकारी सेवा में पिछले 15 साल से कार्यरत 700 से अधिक राज्य निर्माण आंदोलनकारियों की नौकरियों को निरस्त करने लेकर आंदोलनकारियों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने आंदोलनकारियों के आश्रितों को पेंशन देने की भी मांग की।
ऋषिकेश के इंद्रमणि बडोनी चौराहा पर चिह्नित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के कार्यकर्ता एकत्र हुए और प्रदर्शन किया गया। साथ ही प्रदेश करकार का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं समिति के संयोजक धीरेन्द्र प्रताप ने कहा जब से भाजपा की राज्य सरकार आई है तभी से राज्य आंदोलनकारियों की उपेक्षा हुई है। इस सरकार को साढ़े 4 साल से अधिक का समय हो गया है, लेकिन आंदोलनकारियों की सुध नहीं ली गई है। मांगों का समर्थन करने के लिए किए जा रहे आंदोलन के बाद सरकार आंदोलनकारियों पर मुकदमे दर्ज कर रही है।
पूर्व काबीना मंत्री व राज्य के वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार राज्य में आई है तभी से राज्य आंदोलनकारियों का उत्पीड़न हो रहा है। यह सरकार जनविरोधी होने के साथ-साथ राज्य आंदोलनकारी विरोधी भी है। इस संघर्ष को और तेज किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
पूर्व दायित्वधारी मनीष कुमार ने कहा कि भाजपा को शर्म आनी चाहिए कि वह इस प्रकार से आंदोलनकारियों का दमन व उत्पीड़न करने में लगी हुई है। भाजपा का जनविरोधी व राज्य आंदोलनकारी विरोधी चेहरा राज्य की जनता ने देख लिया है। आने वाले समय में इनको सत्ता विहीन करके जनता उचित सबक सिखाएगी।
इस मौके पर पूरन सिंह रावत, महेश जोशी, कैलाश ठाकुर, देवी प्रसाद व्यास, विक्रम भंडारी, रुकुम पोखरियाल, आशा सिंह चौहान, करण सिंह पवार, नरेंद्र सोटियाल, उत्तम सिंह असवाल, देवी प्रसाद आदि उपस्थित थे।
द्वाराहाट में किया प्रदर्शन, सरकार को चेताया
अल्मोड़ा के द्वाराहाट में राज्य आंदोलनकारियों ने भारतीय जनता पार्टी सरकार का पुतला आग के हवाले किया। आंदोलनकारीयो ने ऐलान किया कि यदि सरकार ने आंदोलनकारीयो की जल्द सुध नही ली तो समूचे प्रदेश के राजय आंदोलनकारी आगामी 8 अगस्त को क्रांति दिवस के वसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।
आंदोलनकारियों ने कहा कि 14 जुलाई को राजभवन कूच के लिए जा रहे आंदोलनकारियों पर सरकार ने जो मुकदमे दर्ज कराए, उसकी आंदोलनकारी घोर निंदा करते हैं। उन्होंने भू कानून को हिमांचल की तर्ज पर लागू करने की मांग की। साथ ही बुज़ुर्ग आंदोलनकारीयों को पेंशन 15000 रुपये की मांग भी की। प्रदर्शन करने वालों में कैलाश फुलारा, चंदू उपाध्याय, गोपाल राणा, विपिन पंथ, मनोज अधिकारी, दान सिह राणा, किशन नेगी, मोहन चंद्र तिवारी, गोपू राणा व बीरेंद्र बजेठा आदि शामिल थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।