केलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने जारी की सूची, एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल
केलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से जारी दुनियाभर के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में एम्स ऋषिकेश की प्रोफेसर मीनू सिंह को फिर से जगह दी गयी है। प्रोफेसर मीनू सिंह एम्स संस्थान की कार्यकारी निदेशक हैं और उन्हें यह सम्मान दूसरी बार दिया गया है। यह सूची केलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से सर्वे के बाद जारी की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उल्लेखनीय है कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी दुनियाभर के विश्वविद्यालयों में हुए शोध का सर्वे कराने के बाद यह सूची जारी करती है। सूची में देश के कई अन्य संस्थानों के अनुसंधान कर्ताओं, डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को भी जगह दी गई है। बतादें कि बच्चों के श्वासरोग और इससे सम्बंधित बीमारियों के इलाज और इस क्षेत्र में किये गए विशेष अनुसंधानों की वजह से प्रो. मीनू सिंह को पिछले वर्ष भी इस सूची में स्थान मिला था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रोफेसर मीनू को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। एम्स के जनसम्पर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि अनुसंधान विश्विद्यालय के रूप में विश्व में अपनी विशेष पहिचान रखने वाली स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची एक प्रतिष्ठित रैकिंग है, जो अपने क्षेत्रों में सबसे अधिक उत्कृष्ट विद्वानों की पहचान करती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि इस सूची के लिए वैज्ञानिकों का चयन उनके उद्धरणों, एच-इंडेक्स और अन्य कारकों के आधार पर किया जाता है। यह सूची वैज्ञानिकों के महत्वपूर्ण शोध कार्यों को वैश्विक स्तर पर मान्यता देती है। साथ ही शिक्षा और शोध की उत्कृष्टता को दर्शाती है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



