बीजेपी में भगदड़ जारी, यूपी में एक और विधायक ने दिया इस्तीफा, मायावती ने भी कांग्रेस और लोकदल में मारी सेंध

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया था। मौर्य, उत्तर प्रदेश में ओबीसी का बड़ा चेहरा माने जाते हैं। उनके साथ ही बीजेपी के चार और विधायकों ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया। इनमें बृजेश प्रजापति, रोशन लाल, भगवती सागर और विनय शाक्य शामिल हैं। कल ही योगी सरकार के एक और मंत्री व ओबीसी नेता दारा सिंह चौहान ने इस्तीफा दे दिया था।
मायवती ने भी लगाई सेंध
अभी तक राजनीतिक रैलियों व अन्य कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया। उत्तर प्रदेश में उन्होंने भी दो दलों में सेंध मारने में कामयाबी हासिल की। मुजफ्फरनगर जिले के यूपी के पूर्व गृहमंत्री रहे सईदुज्जमां के बेटे सलमान सईद कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए हैं। इस बात की जानकारी बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर के दी है।
उन्होंने ट्वीट किया कि मुजफ्फरनगर जिले के यूपी के पूर्व गृहमंत्री रहे सईदुज्जमां के बेटे सलमान सईद ने कल दिनांक 12 जनवरी को बीएसपी प्रमुख से देर रात मुलाकात की व कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए। सईद को बीएसपी ने चरथावल विधानसभा की सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।
1. मुजफ्फरनगर जिले के यूपी के पूर्व गृहमंत्री रहे श्री सईदुज़्ज़माँ के बेटे श्री सलमान सईद ने कल दिनांक 12 जनवरी को बीएसपी प्रमुख से देर रात मुलाकात की व कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए। श्री सईद को बीएसपी ने चरथावल विधानसभा की सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।
— Mayawati (@Mayawati) January 13, 2022
वहीं बताया जा रहा है कि सहारनपुर जिले के पूर्व केंद्रीय मंत्री रशीद मसूद के भतीजे व इमरान मसूद के सगे भाई नोमान मसूद भी लोकदल छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए हैं। बीएसपी प्रमुख ने इन्हे गंगोह विधानसभा की सीट से अपनी पार्टी का उम्मीदवार भी बनाया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।