एसआरएचयू की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता, एचएसएसटी के राहुल नेगी व एचआईएमएस की सिमरनजीत बेस्ट एथलीट

देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2024 में 100 मीटर फर्राटा दौड़ में इंजीनियरिंग कॉलेज के राहुल नेगी व हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमस) की मान्या सक्सेना ने गोल्ड मेडल जीता। कुलपति डॉ.राजेंद्र डोभाल व डॉ.विजेंद्र चौहान ने संयुक्त विजेता खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसआरएचयू में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया है। 200 मी. दौड़ में भी बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए राहुल नेगी व मान्या सक्सेना ने गोल्ड मेडल जीता। 400 मी. रिले दौड़ में इंजीनियरिंग कॉलेज एचएसएसटी के राहुल नेगी, रामेश्वर, रुद्राक्ष व दीपेश जबकि बालिका वर्ग में हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग की सुमोली गुनसोला, सुमोली नेगी, मोनिका ग्वाड़ी, प्रियंका रावत जीती। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इसके अलावा टेबिल टेनिस की विभिन्न वर्गों में निष्ठा सिंह, गौरी भाटिया, चिराग प्रताप, अंश कपूर ने गोल्ड मेडल हासिल किया। शतरंज में रोहित कैंतुरा, आशि गुप्ता, आदित्या कैंतुरा, सलोनी कृषाली, मोहम्मद मोइन, मोहम्म अलीम, याशिका गुप्ता, प्रज्ञा बडोनी ने पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल झटका। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल व डॉ. विजेंद्र चौहान ने सभी विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। डॉ. डोभाल ने कहा कि खेल जिंदगी में बेहद अहम हैं। खेल हमें टीम भावना और अनुशासन सिखाती है। इस दौरान स्टूटेंड्स अफेयर्स एंड वेलफेयर के निदेशक डॉ. विनीत महरोत्रा, कृष्णानंद उनियाल सहित समस्त फैक्लटी सदस्य मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।