यूपी विधानसभा का विशेष सत्र कल, सपा विधायक को योगी आदित्यनाथ बनाएंगे डिप्टी स्पीकर
उत्तर प्रदेश विधान सभा का कार्यकाल समाप्त होने में अब छह महीने से भी कम समय बचा है। बावजूद इसके यूपी विधान सभा का कल विशेष सत्र बुलाया गया है।

परंपरा रही है कि विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद मिलता है। यहां स्थिति अजीबोगरीब है। नितिन अग्रवाल जो आधिकारिक तौर पर सपा के विधायक हैं, लेकिन वह भाजपा में शामिल हो चुके हैं। उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पद का उम्मीदवार बनाया है।
आज सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य मंत्रियों की मौजूदगी में ही नितिन अग्रवाल ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस चुनाव में सपा ने भी एक उम्मीदवार को नामांकित किया है। इसलिए लड़ाई सपा बनाम सपा के रूप में रोचक हो गई है। वैसे नितिन अग्रवाल जीतते हैं तो उनकी जीत भाजपा द्वारा समर्थित सपा उम्मीदवार के रूप में होगी।
नितिन अग्रवाल के पिता नरेश अग्रवाल सपा में लंबे समय तक रहे हैं। वह हरदोई से सात बार विधायक रह चुके हैं। सपा में रहते हुए वह राज्यसभा के लिए भी चुने जा चुके हैं। वह कांग्रेस में भी रह चुके हैं। फिलहाल वह भाजपा में हैं। अग्रवाल बनिया समुदाय से आते हैं। माना जा रहा है कि यूपी चुनावों से ऐन पहले नितिन अग्रवाल को डिप्टी स्पीकर बनाए जाने के पीछे का मकसद भी अग्रवाल समुदाय को खुश करना है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।