विराट कोहली और रोहित शर्मा के फ्लाप शो पर सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, वर्ल्ड कप को लेकर कही ये बात
आइपीएल में पूर्व भारतीय कप्लान विराट कोहली और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा के लगातार फ्लाप शो पर बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी चुप्पी तोड़ डाली।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2022/05/ganguli.jpg)
कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए 13 मैचों में 19.67 की औसत से कुल 236 रन बनाए है, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 113.46 का रहा है, वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 12 मैचों में सिर्फ 218 रन बनाए हैं और वो भी 18.17 के औसत और 125.29 के स्ट्राइक रेट के साथ। दोनों ही खिलाड़ियों के लिए ये उनके सबसे खराब आइपीएल सीजनों में से है। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सिर्फ अर्धशतक लगाया है, वहीं मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा अब तक 50 का आंकड़ा नहीं पार कर सके हैं। अब से 6 महीने के बाद ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उनका टी20 फॉर्मेट में खराब फॉर्म में भारत के लिए अच्छे संकेत नहीं है।
भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आईपीएल 2022 में इन दोनों खिलाड़ियों के बारे प्रदर्शन पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। गांगुली ने मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि-मैं रोहित और विराट के फॉर्म को लेकर जरा भी चिंतित नहीं हूं। वो दोनों बहुत अच्छे और बड़े खिलाड़ी हैं। वर्ल्ड कप अभी काफी दूर है और मुझे पूरा विश्वास है कि वो दोनों टूर्नामेंट से पहले अपने टॉप फॉर्म में वापस लौट आएंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।