शराब छोड़कर आसानी से भाग खड़े हो रहे तस्कर, पकड़ने में पुलिस हो रही नाकामयाब

पुलिस को देख तस्कर शराब और वाहन छोड़कर आसानी से फरार हो रहे हैं और पुलिस उन्हें पकड़ने में कामयाब नहीं हो रही है। ऐसा एक मामला होता तो समझा जाता कि इत्तेफाक है, लेकिन दो थानों से एक जैसा मामला यदि एक ही दिन में सामने आए तो कुछ गड़बड़ जरूर लगती है। दोनों ही मामलों में शराब तस्कर वाहन के साथ ही शराब छोड़कर भाग खड़े होते हैं और पुलिस वाहन और शराब की बरामदगी दर्शाकर अपनी पीठ थपथपाती नजर आती है।
अब ऋषिकेश पुलिस को ही देख लीजिए। पुलिस ने साढ़े तीन लाख रुपये की शराब बरामद की। बताया गया कि उक्त शराब सीमेंट के कट्टों में छिपाकर रखी हुई थी। वो भी खाली प्लाट में। शराब की 80 पेटी की यहां बरामदगी दर्शायी गई। यानी साढ़े तीन लाख रुपये की शराब कोई खुले प्लाट में रखकर फरार हो गया। 80 पेटी शराब के साथ स्कूटी भी सीज की गई। पुलिस का कहना है कि आशुतोष नगर तिराहे के पास एक खाली प्लॉट पर संदिग्ध अवस्था में रखे हुए सीमेंट के कट्टों को चेक किया तो उसके अंदर देसी शराब जाफरान की 80 पेटियां बरामद हुई। मौके से एक अभियुक्त अपनी स्कूटी छोड़कर फरार हो गया। बताया गया कि स्कूटी का उपयोग शराब ढोने के लिए किया जाता था।
शराब तस्कर को पकड़ने में ऋषिकेश पुलिस ढीली पड़ी तो उसके पदचिह्नों पर रानीपोखरी की पुलिस भी चली। यहां पुलिस ने टाटा एसीई ट्रक से अंग्रेजी शराब की बीस पेटी बरामद की। इसकी कीमत करीब एक लाख बीस हजार रुपये बताई गई। यहां भी चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन को रोकने का प्रयास किया तो चालक जाखन नदी पुल के पूर्वी छोर पर वाहन को खड़ा कर भाग निकला। वाहन के साथ शराब तो पुलिस ने जब्त कर ली, लेकिन चालक को पकड़ने के लिए दौड़ लगाने में पुलिस नाकामयाब रही या फिर पकड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
वहीं डोईवाला पुलिस ने बीस लीटर कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा। यहां पुलिस कुछ चुस्त नजर आई। पुलिस के मुताबिक माजरी गुरूनानक गुरूद्वारे के पास हरिद्वार रोड लालतप्पड क्षेत्र से सुखविन्दर उर्फ सुख्खी निवासी वार्ड संख्या 13 रेशम माजरी लालतप्पड डोईवाला को एक सूचना के आधार पर पकड़ा गया। गनीमत रही कि ये तस्कर भी शराब छोड़कर नहीं भागा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।