ग्राफिक एरा में आज से होगी सिल्वर जुबली रीयूनियन की शुरुआत, विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन
देहरादून में ग्राफिक एरा में आज 27 अक्टूबर 2023 से तीन दिवसीय सिल्वर जुबली रीयूनियन शुरू होगी। इस रीयूनियन में शिरकत करने के लिए देश-विदेश से ग्राफिक एरा के पूर्व छात्र-छात्राएं आएंगे, जो विभिन्न बहुराष्ट्रीय कम्पनियों मे उच्च पदों पर कार्यरत हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। रीयूनियन के दौरान छात्र-छात्राओं के क्रिकेट मैच होंगे। इसके साथ ही मौज मस्ती के प्रोग्राम के तहत लाइव म्यूजिक होगा। बोनफायर, गाला नाइट के साथ ही छात्र और छात्राएं देहरादून से मसूरी की रोमांचकारी ट्रैकिंग भी करेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।