दक्षिण अफ्रीका के बार में गोलीबारी, 14 लोगों की मौत, नौ घायल
जोहान्सबर्ग के पास दक्षिण अफ्रीका के सोवेटो टाउनशिप में देर रात हुई गोलीबारी में 14 लोग मारे गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। ये गोलीबारी आधी रात के बाद हुई।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2022/07/bar.png)
गौतेंग पुलिस कमिश्नर इलियास मावेला ने रविवार सुबह कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि लोग बार में मस्ती कर रहे थे। हमलावर अंदर आए और उन पर बेतरतीब ढंग से गोली चलाने लगे। जांचकर्ता मौके पर पहुंच चुके हैं। ENCA अखबार के मुताबिक जांचकर्ताओं का कहना है कि मरने वालों की उम्र 19 से 35 साल के बीच है। ऑरलैंडो पुलिस स्टेशन के कमांडर ब्रिगेडियर नॉनहलानहला कुबेका ने कहा कि अधिक जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी। ऑनलाइन पोस्ट की गई भयानक फुटेज में बार में मौज-मस्ती करने वालों के शव फर्श पर पड़े दिख रहे हैं। क्वाज़ुलु-नताल में पीटरमैरिट्सबर्ग बार में एक दिन पहले हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।