शाहरुख खान की फिल्म पठान का तूफान जारी, जल्द कर लेगी 500 करोड़ का आंकड़ा पार
शाहरुख खान की फिल्म पठान को रिलीज हुए दो हफ़्तों से अधिक का समय हो चला है और फिल्म हर दिन कोई न कोई नया रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म में कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। बता दें, फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर 65.75 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, सोमवार को फिल्म की कमाई 8.55 करोड़ और मंगलवार को 7.95 करोड़ रही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फिल्म पठान के 15वें दिन का कलेक्शन भी अब सामने आ गया है। शुरूआती आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने 15वें दिन यानी दूसरे बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर 7.05 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ फिल्म भारत में 453.25 करोड़ के बड़े आंकड़े को भी पार कर गई है, जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने 879 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। जिस तरह से पठान कमाई कर रही है, उसे देख कर यह माना जा रहा है कि जल्द ही शाहरुख की फिल्म ‘बाहुबली’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। अगर ऐसा होता है तो शाहरुख असल मायने में बॉक्स ऑफिस के किंग बन जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
#Pathaan 15 Days Collections: #ShahRukhKhan #ShahRukh #Pathan #SRK #DeepikaPadukone @yrf Film dropped by only 8% on Wednesday!
Day 15: 7.05 cr nett
All India Nett only Hindi: ₹ 437.15 Cr
All India Nett All Languages:₹ 453.25 Cr
All-India/Worldwide Gross: ₹ 544 Cr/₹ 879 cr https://t.co/aF3SrN9ybh pic.twitter.com/vBqTrrGcoU— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) February 8, 2023
गौरतलब है कि प्रभास की बाहुबली 2 के नाम हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड दर्ज है। बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 510 करोड़ का बिजनेस किया था। शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो पठान के बाद डंकी और जवान एक्टर की आगामी फिल्में हैं। फिल्म जवान में एक बार फिर शाहरुख का एक्शन वाला अवतार देखने को मिलेगा। अब वह दिन भी ज्यादा दूर नहीं, जब फिल्म पठान जल्द ही 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि फिल्म ‘जीरो’ के बाद शाहरुख खान चार साल बाद ‘पठान’ में नजर आए हैं। फिल्म रिलीज होने से पहले खूब विवादों में भी रही थी। लोगों ने फिल्म को बॉयकॉट करने की भी मांग की थी, लेकिन कलेक्शन देखने के बाद लग रहा है मामला उल्टा ही पड़ गया है। पठान के बाद ‘डंकी’ शाहरुख की अगली फिल्म है। पठान में शाहरुख के अलावा, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी मुख्य भूमिका में हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शाहरुख खान की पठान 25 जनवरी को तमिल, तेलुगू और हिंदी में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म पठान को दुनियाभर की 8 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इसमें 5,500 स्क्रीन भारत में और 2,500 स्क्रीन विदेश में रिलीज की गई थी। हालांकि, अब स्क्रीन की संख्या कम हो गई है। देशभक्ति की रंग में रंगी इस फिल्म को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है, जबकि फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं। शाहरुख खान ने चार साल बाद सिनेमाघरों में दस्तक दी है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




