एसजीआरआर ने आइटीएम कॉलेज को 50 रनों से पराजित कर जीती रेड बुल क्रिकेट प्रतियोगिता

देहरादून के कुआंवाला स्थित रेड बुल कैंपस क्रिकेट सिटी ग्राउंड में आयोजित किए गए रेड बुल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल एसजीआरआर कॉलेज ने आइटीएम को 50 रनों से पराजित कर जीत लिया। मैन ऑफ द मैच शोभित को चुना गया।
आज दो मार्च को आयोजित फाइनल मैच में एसजीआरआर ने टॉस जीता और पहली बल्लेबाजी का फैसला किया। ऐसे फैसला सही साबित हुआ और इस टीम ने 210 रन बनाये । जवाब में आई टी एम की टीम 160 रन ही बना पायी। एसजीआरआर के ओर से शोभित ने 69, एकांश ने 54 और विशाल डंगवाल ने 46 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच शोभित को चुना गया।
टीम के महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य प्रो वीए बौड़ाई ने टीम के विजयी होने पर टीम के सभी सदस्यों, टीम मैनेजर और टीम कोच को बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य नियंता डॉ एचवी पंत, डॉ संदीप नेगी, डॉ हरीश जोशी, डॉ राकेश ढौंडियाल, ललित पंवार सहित कॉलेज के अनेक सदस्य उपस्थित थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।