देहरादून और नैनीताल में स्मैक, चरस, शराब और नशीले इंजेक्शन के साथ सात गिरफ्तार

देहरादून और नैनीताल पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए सात तस्करों को गिरफ्तार किया। इनसे स्मैक, चरस, शराब और नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए।
देहरादून में सहसपुर पुलिस ने 5.53 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर ग्राम मलूक चंद खाले से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान जुल्फिकार पुत्र जमील अहमद निवासी शीशम बाड़ा सिंघनीवाला थाना सहसपुर देहरादून के रूप में की गई।
वहीं, क्लेमेनटाउन पुलिस ने 110 ग्राम चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। आरटीओ चेक पोस्ट के निकट देहरादून से डाट काली मंदिर जाते समय आरोपी विकेश पुत्र जयपाल निवासी ग्राम मनेयटी थाना नेरवा जिला शिमला हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में उसने बताया कि वह हिमाचल प्रदेश से स्मैक सस्ते दामों में खरीद कर लाता है। यहां पर स्कूल कॉलेज के आसपास छात्र-छात्राओं एवं स्मैक पीने वाले स्थानीय व्यक्तियों को महंगे दामो मे बेचता है।
ऋषिकेश पुलिस ने चेकिंग के दौरान टाटा इंडिका कार में अंग्रेजी शराब की 13 पेटी बरामद की। रेलवे ब्रिज देहरादून रोड ऋषिकेश के पास एक टाटा इंडिका कार पुलिस के मुताबिक रेलवे ब्रिज के निकट आशीष गुप्ता पुत्र हनुमान प्रसाद निवासी किराएदार प्रदीप वालिया ईसी रोड, डालनवाला देहरादून को गिरफ्तार किया गया।
वहीं, ऋषिकेश पुलिस ने ही गश्त के दौरान एम्स गेट नंबर 3 शिवाजी नगर आईडीपीएल ऋषिकेश के पास व्यक्ति को रोक कर चेक किया तो उसके पास अंग्रेजी शराब के 48 पव्वे बरामद हुए। आरोपी कमल अधिकारी पुत्र स्वर्गीय आदित्य अधिकारी निवासी शिवाजी नगर, आईडीपीएल ऋषिकेश को गिरफ्तार कर लिया गया।
नैनीताल में तीन पकड़े
नैनीताल पुलिस ने नशीले इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। लालकुआं पुलिस ने एक व्यक्ति निवासी-वार्ड नं 5 सुभाषनगर थाना लालकुआ जिला नैनीताल के कब्जे से 69 नशीले इंजेक्शन बराम किए। पूछताछ में उसने बताया कि वह नशीले इंजेक्शन बहेड़ी उत्तर प्रदेश से खरीद कर लाया है। जिन्हें स्थानीय नवयुवकों को महंगे दामों पर बेचा करता है।
नैनीताल में मल्लीताल पुलिस ने दो तस्करों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। चेकिंग के दौरान मल्लीताल निवासी दो अभियुक्तों के कब्जे से क्रमश: 3.42 एवं 2.15 कुल 5.57 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। उन्हें शेरवानी मल्लीताल से गिरफ्तार किया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।