वरिष्ठ रंगकर्मी लक्ष्मी नारायण को कांग्रेसियों ने किया सम्मानित

उत्तराखंड के वरिष्ठ रंगकर्मी एवं निर्देशक लक्ष्मी नारायण को मैजिक बुक आफ रिकार्ड फाउंडेशन फरीदाबाद की ओर से डॉक्टरेट की उपाधि से विभूषित किया गया। इस पर कांग्रेसियों ने उन्हें सम्मानित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून में राजपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार के न्यूरोड स्थित कैम्प कार्यालय में यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि यह बड़े गौरव की बात है कि प्रदेश के वरिष्ठ रंगकर्मी व निर्देशक लक्ष्मी नारायण को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी नारायण दूनघाटी रंगमंच के संस्थापक अध्यक्ष है। उनका रंगमंच के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ रंगकर्मी लक्ष्मी नारायण ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर देहरादून महानगर कांग्रेस के कमेटी के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने वरिष्ठ रंगकर्मी लक्ष्मी नारायण को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार को ऐसे व्यक्ति को को पदमश्री की उपाधि के लिए भारत सरकार को नाम भेजकर सम्मानित किया जाना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर प्रदेश वाल्मीकि कल्याण समिति के सभी पदाधिकारियों ने वरिष्ठ रंगकर्मी लक्ष्मी नारायण को सम्मानित किया। समारोह में नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल, सोम प्रकाश वाल्मीकि, पार्षद अर्जुन सोनकर, विरेंद्र, निखिल कुमार, अवधेश पन्त, सुरेश चन्द, राजेन्द्र खन्ना, अनूप कपूर, आदेश नारायण, विनोद कुमार, धीर सिंह, विजेन्द्र चौहान, गुलशन, अशोक कुमार, राहुल शर्मा, आशू रतूड़ी, सीबी सिंह आदि उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।