वरिष्ठ पत्रकार दिनेश कुकरेती की ग़ज़ल-मिलकर दिन को रात करें
मिलकर दिन को रात करें,बैठ, आ मन की बात करें।
वो धर्म से धर्म को जोडे़ं गर,
हम धर्म के आगे जा़त करें।
जो रोजी-रोटी की बात करे
उस पर छिपकर आघात करें।
सच कहने की हिम्मत जिसमें,
चल उससे दो-दो हाथ करें।
नफरत की बेल कहां पहुंची,
इसकी हम मा’लूमात करें।
वो सुने न अपनी बात अगर,
लालच देकर उसे साथ करें।
कवि का परिचय
दिनेश कुकरेती उत्तराखंड में वरिष्ठ पत्रकार हैं। वह प्रिंट मीडिया दैनिक जागरण से जुड़े हैं। वर्तमान में देहरादून में निवासरत हैं। साथ ही उत्तरांचल प्रेस क्लब में पदाधिकारी भी हैं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




