भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद अजय भट्ट एम्स दिल्ली से डिस्चार्ज, कोरोना से थे संक्रमित
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नैनीताल उधमसिंह नगर सांसद अजय भट्ट दिल्ली एम्स से डिस्चार्च कर दिए गए। नई दिल्ली एम्स प्रशासन के मुताबिक अजय भट्ट पूरी तरह से स्वस्थ हैं। सांसद अजय भट्ट 16 दिसम्बर 2020 को कोरोना पॉजिटिव हुए थे। इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया ता। जहां लंबा इलाज चलने के बाद अब वह स्वस्थ हो चुके हैं। डॉक्टरो की सलाह पर फिलहाल अजय भट्ट दिल्ली में अपने सरकारी आवास पर ही रहेंगे।
अजय भट्ट ने कहा कि मेरी बीमारी के दौरान आप लोगों ने मेरे लिए प्रार्थना की। मुझे शुभकामनाएं दी। इसके लिए मैं सभी लोगों का हृदय की गहराइयों से शुक्रिया अदा करता हूं। मैं अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं। इसके साथ ही उन्होंन एम्स नई दिल्ली के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया, वहां के सभी चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ और समस्त टीम का शुक्रिया अदा किया।
उन्होंने कहा कि शुभचिंतकों की शुभकामनाओं तथा जगह-जगह पर पूजा हवन इत्यादि के आयोजनों तथा चिकित्सकों के उपचार से ही मैं पूरी तरह से स्वस्थ हो पाया हूँ। जल्द ही आप लोगों के बीच में उपस्थित होऊंगा। मैं सभी लोगों का हृदय की गहराइयों से शुक्रिया अदा करता हूं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।