दून में अंडर 19 क्रिकेट खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया कल से होगी शुरू
बीसीसीआइ के घरेलू क्रिकेट सत्र के मद्देनजर अब अंडर 19 खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 30 नवंबर से चयन के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल होंगे। एसोसिएशन से सचिव विजय प्रताप मल ने बताया कि आज इस संबंध में डीसीए की बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि बीबीसीआइ और शासन की गाइड लाइन के अनुरूप ही ट्रायल कराया जाएगा। ट्रायल के लिए एक समय पर 40 खिलाड़ियों को ही बुलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अंडर 19 के चयन ट्रायल के लिए 300 खिलाड़ियों ने आनलाइन आवेदन किए हैं। यदि कोई खिलाड़ी अब भी ट्रायल देना चाहता है तो वह आफलाइन आवेदन 30 नवंबर को कर सकता है। उसके लिए एक मौका और दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आर्यन क्रिकेट अकेडमी मूलचंद ऐकलेव निकट शिमला बाईपास चौक माजरा में चयन के लिए ट्रायल होंगे। सुबह 40 और दोपहर बाद 40 खिलाड़ियों को बुलाया गया है। आफलाइन रजिस्ट्रेशन कल शाम पांच बजे तक इसी स्थान पर होगा। उन्होंने बताया कि जिन खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करा रखे हैं और ट्रायल में हिस्सा लेंगे, उन्हें अपना फोटो पहचान पत्र लाना होगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।