तस्वीरों में देखिए, नैनीताल के तल्लीताल में मकान में लगी भीषण आग, अग्निशमन दस्ते ने किया काबू
नैनीताल जिले के तत्लीताल क्षेत्र के अंतर्गत आज भवाली रोड छावनी एरिया पिंगरी मोड कैलाखान के पास एक मकान में आग लग ई। आग इतनी तेज फैली की आसपास के घरों को भी खतरा बढ़ गया। दमकल विभाग के जवानों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग मकान के ऊपरी तल में लगी थी। लोगों ने नीचे के कमरे खाली कर सामान बाहर निकाल दिया था।
नैनीताल पुलिस के मुताबिक आग की सूचना पर थाना तल्लीताल से थानाध्यक्ष पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही फायर स्टेशन नैनीताल से अग्निशमन अधिकारी चन्दन राम आर्य दो फायर वाटर टेंडर व एक मिनी हाई प्रेशर तथा एयर फोर्स भवाली के वाटर वाउचर के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। देखा तो आग काफी तेजी से फैली रही थी।
फायर सर्विस टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए पंपिग कर भीषण आग पर काबू पाया गया। इससे घर के निचले हिस्से को आगजनी से बचा लिया गया। आगजनी में कोई भी व्यक्ति के हताहत नहीं हुआ। आग लगने का कारण बिजली शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष तल्लीताल विजय मेहता नेबताया गया कि उपरोक्त कंपाउंड में 5 परिवार रहते हैं, जो सभी सुरक्षित हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।