नशे के विरोध में देहरादून में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में होगा सचिवालय कूच
उत्तराखंड में नशे के खिलाफ, बढ़ती महंगाई के विरोध में, छात्रसंघ चुनाव के साथ ही पंचायत चुनाव की मांग को लेकर युवक कांग्रेस चार दिसंबर को विरोध प्रदर्शन करेगी। देहरादून में होने वाले इस प्रदर्शन का नेतृत्व युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब करेंगे। इस दिन सचिवालय कूच किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में उत्तराखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शिवी चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर ने संयुक्त प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी चार दिसंबर को युवा कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में उत्तराखंड युवा कांग्रेस- नशा नहीं नौकरी दो, मुहिम के तहत प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ता नशा और प्रदेश में निकाय, पंचायत और छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत वरिष्ठ एआईसीसी नेतृत्व और राज्य के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। सुबह 11 बजे रेंजर्स ग्राउंड देहरादून में एकत्रित होकर सचिवालय कूच किया जाएगा। इस दौरान दोनों ही वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।