द्वितीय उत्तराखंड जैवलिन कंपटीशन 2023, पुरुष ओपन वर्ग में हनी सिंह ने फेंका सबसे ज्यादा दूर भाला
द्वितीय उत्तराखंड जैवलिन कंप्टीशन 2023 का आयोजन आज देहरादून में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में किया गया। इस दौरान विभिन्न वर्गों की भाला फेंक प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों से लेकर युवाओं ने प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। पुरुष ओपन में देहरादून के हनी सिंह ने 85.70 मीटर लंबी दूरी तक भाला फेंककर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग में देहरादून के गौरव सिंह द्वितीय और उत्तराखंड पुलिस के यशजीत सिंह तीसरे स्थान पर रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विश्व के महान खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक आज ही के दिन सात अगस्त 2021 को जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर सभी भारतीयों का मस्तक विश्व में ऊंचा किया था। ऐसे में AFI के निर्देशानुसार इस वर्ष भी इसी दिन सात अगस्त 2023 को उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ की ओर से अंडर 10, 14, 16, 18, 20 और ओपन वर्ग के लिए राज्य स्तरीय जैवलिन प्रतियोगिता का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतियोगिता का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता व पुलिस विभाग में कार्यरत पंकज डिमरी ने Kids जेवलिन को फेंक कर किया। अंडर 10, अंडर 14 व अंडर 16 के प्रतिभागियों को मेडल, पुष्पगुच्छ व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश ममगाईं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने अंडर 18, अंडर 20 व ओपन ग्रुप के विजेताओं को मेडल, पुष्पगुच्छ व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अन्य अतिथियों में कंपटीशन डायरेक्टर संदीप सिंह, कंपटीशन मैनेजर लोकेश कुमार, संघ के कोषाध्यक्ष एम सी शाह, भारतीय टीम के पूर्व कोच वीरेंद्र वर्मा, मनीष भट्ट, हेमराज सिंह, नीरज शर्मा, अफजाल बेग, आर एस राणा, सुनीता रावत, कुंवर राणा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विजय रावत ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों व उनके अभिभावकों को नीरज चोपड़ा की स्वर्णिम उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड जैवलिन डे कंपटीशन के रिजल्ट
अंडर 10 गर्ल्स में प्रथम सोनाक्षी – अल्मोड़ा, द्वितीय गार्गी सिंह – देहरादून, तृतीय खुशबू बिष्ट – अल्मोड़ा, अंडर 14 गर्ल्स में प्रथम धृति आनंद – देहरादून, द्वितीय शंभवी लटियाल – देहरादून तृतीय मनस्वी पवार – देहरादून, अंडर 16 गर्ल्स में प्रथम मेधावी रावत – देहरादून, द्वितीय सुनैनी – देहरादून, तृतीय साक्षी बिष्ट- अल्मोड़ा, अंडर 18 गर्ल्स में प्रथम अंजली चौधरी – देहरादून, द्वितीय पूर्वा पालीवाल – देहरादून, तृतीय लक्ष्मी प्रजापति – उत्तरकाशी, महिला वर्ग में प्रथम निकिता रावत – देहरादून, द्वितीय सोनम देवी – हरिद्वार, अंडर 10 बालक वर्ग में प्रथम हर्षित तिवारी – अल्मोड़ा, द्वितीय तक्ष – देहरादून, तृतीय अंगद दीप – देहरादून, अंडर-14 बालक में प्रथम हितेश कुमार – स्पोर्ट्स कॉलेज, द्वितीय अभिजीत सिंह – स्पोर्ट्स कॉलेज, तृतीय परमजीत सिंह – देहरादून, अंडर 16 बालक में प्रथम उत्सव त्यागी – स्पोर्ट्स कॉलेज, द्वितीय मिहिर जोशी- उधम सिंह नगर, तृतीय पवन सिंह – उधम सिंह नगर, अंडर 18 बालक में आर्यन – देहरादून प्रथम, द्वितीय लिवनेश कुमार – स्पोर्ट्स कॉलेज, तृतीय रजत कंबोज – एसटीसी काशीपुर, अंडर 20 बालक में प्रथम तनुज ठाकुराठी – देहरादून, द्वितीय अजीत यादव – देहरादून, तृतीय कुलदीप सिंह – स्पोर्ट्स कॉलेज।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।