धूं धूं करके जलने लगी स्कूल बस, बच्चों की मची चीख पुकार, देवदूत बनकर आई पुलिस और जनता
सुबह के समय चलती स्कूल बस में अचानक आग लग गई। बस धूं धूं करके जलने लगी। भीतर बच्चों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर देवदूत बनकर पुलिस एवं फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। मौके पर मौजूद सभी स्कूली बच्चों को रेस्क्यू कर सकुशल बस से बाहर निकाल लिया गया। घटना शनिवार की सुबह नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र की है। जब तक आग बुझाई गई, तब तक बस काफी हद तक कबाड़ बन चुकी थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कोतवाली लालकुआं पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मोटा हल्दू के पास रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास हाईवे पर एक स्कूल बस में आग लग गई हैं। इस सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय जनता की मदद से स्कूल बस में सवार कुल 37 बच्चों को रेस्क्यू कर बाहर निकला गया। साथ ही बस में लगी आग को बुझाया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस टीम
1- डीआर वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं
2- सोमेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी हल्दुचौड़
3- उनि गिरीश सिंह (प्रशि0)
4- हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद
5- कांस्टेबल अनिल शर्मा
6- कांस्टेबल प्रहलाद
7- कांस्टेबल जितेंद्र सिंह
8- कांस्टेबल सुबोध
9- कांस्टेबल आनंदपुरी
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।