सीटू से संबद्ध स्कीम वर्कर्स ने की उत्तराखंड की मुख्य सचिव से मुलाकात, दिया मांगपत्र

उत्तराखंड में सीटू से संबद्ध स्कीम वर्कर्स ने आज देहरादून में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्य सचिव को मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया गया। स्कीम वर्कर्स में उत्तराखंड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन, उत्तराखंड भोजन माता कामगार यूनियन के पदाधिकारी शामिल रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीटू के प्रांतीय सचिव लेखरज के नेतृत्व में आशा यूनियन की अध्यक्ष शिवा दुबे, उपाध्यक्ष कलावती चन्दोला, भोजनमाता यूनियन की प्रांतीय महामन्त्री मोनिका ने मुख्य सचिव को अलग-अलग ज्ञापन सौपे। प्रतिनधिमंडल ने उन्हें बताया कि लोकसभा चुनाव से पूर्व स्किम वर्कस ने आंदोलन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस पर मुख्यमंत्री ने उनके मानदेय बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों पर सहमति जताते हुए सचिव स्तरीय कमेटी बनाई थी। इसमे उनकी मांगों पर कार्यवाही करने के आदेश मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दिए थे। आज तक भी कमेटी की ओर से कोई कार्यवाही अमल में नही लायी गयी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।