हरीश रावत के बयान से कांग्रेस के अनुसूचित जाति जनजाति नेता उत्साहित, कई देखने लगे हैं सीएम बनने के सपने
पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन के बाद उत्तराखंड कांग्रेस के चुनाव प्रचार प्रभारी हरीश रावत के बयान पर कांग्रेस में अनुसूचित जाति नेताओं में उत्साह है।

गौरतलब है कि हरीश रावत ने हरिद्वार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि पंजाब में पहली बार एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति को कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बनाकर एक मिसाल कायम कर दी है। उसी प्रकार हम उत्तराखंड में 2022 में होने वाले चुनाव में अनुसूचित जाति का (दलित) मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं। गीताराम जायसवाल ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद उत्तराखंड में मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति (दलित) के व्यक्ति को बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने सभी को समानता का अधिकार देकर सम्मानित करने का काम किया और आज जो पंजाब में अनुसूचित जाति के व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। ये सब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की देन है। पंजाब के सीएम चरनजीत सिंह चन्नी को उनकी शिक्षा और काबलियत के आधर पर मुख्यमंत्री बनाकर सम्मनित किया गया है। उसी प्रकार आने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री माननीय हरीश रावत के प्रयासों से यदि उत्तराखंड में भी मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति के विधायक (दलितों ) में से ही किसी एक को बनाया गया तो ये एक नया संदेश होगा।
पढ़ेंः उत्तराखंड में दलित को सीएम पद पर देखना चाहते हैं हरीश रावत, पोस्ट की मोदी और नवाज शरीफ के गले मिलते हुए फोटो
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।